गोपालगंज: पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित व्यवसायियों ने गुरुवार को शहर के पुरानी चौक के पास सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. इस दौरान पूरे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं दुकानदारों ने पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई किए जाने के साथ साथ गल्ले से पैसे चोरी करने और सामान बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर के दुकानों को खोलने के लिए समय सीमा निर्धारित कि गई है. लेकिन कुछ दुकानदारों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण समय से पहले ही दुकानें खोल दी थी. खुली दुकानों को देख पुलिस ने दुकानदारों पर लाठी बरसाना शुरु कर दिया. इस घटना के बाद पूरा व्यवसायी वर्ग आक्रोशित हो गया.
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
व्यवसायियों सड़क जाम कर आवगमन बाधित कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजों की. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की. आक्रोशित व्यवसायियों ने कहा कि इसके पूर्व जब लॉकडाउन लगाया गया था, तब एनाउंस कर इसकी जानकारी दी गई थी. दुकान खोलने और कब बन्द करने के समय को लेकर पूरी जानकारी दी गई थी.
पुलिस पर गल्ले से पैसे चुराने का आरोप
व्यवसायियों का कहना है कि इस बार हम लोगो को कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके कारण पूर्व के तरह ही दुकानें खोली गई थी. लेकिन नगर थाना के पुलिसकर्मियों ने हम लोगो पर लाठीचार्ज कर समान बर्बाद कर पैसा भी गल्ला से निकाल लिया. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा.