गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के गंडक नदी में स्नान करने के दौरान सात लोग डूब (seven people drowned in Gandak river in gopalganj) गए. मिली जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर पूर्वी निवासी की मौत हो गई थी. परिवार के लोग रीति रिवाज के अनुसार सातवें दिन नदी स्नान करने पहुंचे थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण सात लोग गंगा नदी में डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से पांच को बचा लिया गया जबकि दो लोगों की खोजबीन जारी है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: कुचायकोट प्रखंड प्रमुख के भाई के घर ED की रेड, सेना की जमीन लीज पर देने का मामला
डूबते पांच लोगों को स्थानीय लोगों ने बताया: दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है की सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर पूर्वी निवासी रत्नेश्वर प्रसाद की पत्नी सरिता देवी का देहांत 7 दिन पूर्व हुआ था. सोमवार को परिवार के लोग रीति रिवाज के अनुसार सातवें दिन नदी स्नान करने पहुंचे थे. सलेमपुर घाट स्थित गंडक नदी में रविवार की सुबह नहाने गए 7 लोग अचानक गहरे पानी में डूबने लगे. जिसमें 5 लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाला गया, जबकि दो युवक लापता बताए जा रहे हैं. फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों लापता युवकों का खोजबीन की जा रही है.
एसडीआरएफ मौके पर कर तालाश में जुटी: स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सलेमपुर पूर्वी निवासी अशोक साह पुत्र कृष्णा साह, लालजी साह पुत्र बबल गुप्ता, बबल गुप्ता पुत्र प्रियांशु कुमार, प्रमोद साह पुत्र पुनीत कुमार. अखिलेश साह पुत्र सुधीर साह को बाहर निकाला गया. जबकि राजू साह पुत्र सूरज कुमार और राजदेव गुप्ता पुत्र धीरज कुमार लापता बताया जा रहा है. सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही है. सर्च अभियान चलाया जाएगा
"7 लोग नहाने के दौरान डूब गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से 5 लोगो को बचा लिया गया. वहीं 2 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही है. सर्च अभियान चलाया जाएगा. मृतक के परिजनों को मुआवजा दी जायेगी." -प्रदीप कुमार, सदर एसडीएम