गोपालगंजः जिले में शनिवार की सुबह 12 लोग नाव हादसे का शिकार हो गए. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. नाव हादसे में चार लोग सही सलामत निकल आए. वहीं, एक महिला की डूबने से मौत हो गई थी. घटना के 48 घंटों बाद एक युवक का शव बरामद किया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है.
खेत पर जाते समय हुए हादसे का शिकार
मृतक की पहचान राजोखर गांव निवासी 15 साल के छात्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि छात्र अपने खेत पर जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. एसडीएम उपेन्द्र पाल ने बताया कि घटना के बाद लापता लोगों की तलाश जारी है. अन्य लापता लोगों की तलाश के लिए मुजफ्फरपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. एसडीआरएफ की टीम लगातार लापता लोगों की खोजबीन कर रही है.
सरकार की तरफ से चार लाख की सहायता राशि
बताया जा रहा है कि घटना के लेकिन 24 घंटे के बाद भी एसडीआरएफ की टीम को कहीं कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, सोमवार को 48 घंटे के बाद स्थानीय लोगों को एक युवक का शव मिला. जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. विधायक सुबास सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवार को सरकार की तरफ से चार लाख की सहायता राशि दी गई है.