ETV Bharat / state

गोपालगंज: वर्तमान जिप अध्यक्ष मुकेश पांडे 900 से अधिक वोटों से चुनाव हारे - गोपालगंज न्यूज

गोपालगंज जिले में पंचायत चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला रहा. एक तरफ वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष एवं बाहुबली सतीश पांडे के पुत्र मुकेश पांडे चुनावी मैदान में थे तो दूसरी तरफ चर्चित तीहरे हत्याकांड की पीड़िता माधुरी यादव उनके खिलाफ चुनाव मैदान में थीं. माधुरी यादव ने 900 से ज्यादा वोटों से मुकेश पांडे को परास्त किया है.

सतीश पांडे के पुत्र चुनाव हारे
सतीश पांडे के पुत्र चुनाव हारे
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 7:07 PM IST

गोपालगंज: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchatat Elecation) में गोपालगंज जिला अंतर्गत हथुआ प्रखंड (Hathua Block in Gopalganj) में मतगणना (Counting of Votes) का काम सम्पन्न हो गया है. चैनपुर पंचायत से पूर्व मुखिया सांता शाही को हराकर उनकी ननद ने बाजी मारी है तो दूसरी तरफ सिमराव पंचायत से कुख्यात गुड्डू राय की पत्नी पूजा राय ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान

आपको बता दें कि हथुआ प्रखंड में कई ऐसे हॉट सीट है जिस पर पूरे जिले की नजर थी. इसमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 प्रमुख रूप से शामिल है. जहां कुख्यात सतीश पांडे के बेटे एवं वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडे चुनावी मैदान में थे. वहीं तीहरे हत्याकांड की पीड़िता माधुरी यादव उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही थीं.

ये भी पढ़ें- चोरी के पैसे से पति बना गांव का रोबिन हुड, पत्नी जीत गई जिला परिषद का चुनाव

वहीं, कई पंचायतों से बाहुबली एवं कुख्यात भी अपने परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़वाकर किस्मत आजमा रहे थे. जिले के चौथे चरण में 24 अक्टूबर को हथुआ प्रखंड में मतदान कराया गया था जिसमें कई पंचायत चर्चित रहा है जिनमें चैनपुर पंचायत, सेमराव पंचायत एवं मटिहानी पंचायत प्रमुख रूप से शामिल है. वहीं, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 भी काफी चर्चित था.

एक तरफ वर्तमान जिप अध्यक्ष एवं बाहुबली सतीश पांडे के पुत्र मुकेश पांडे मैदान में थे तो दूसरी तरफ चर्चित तीहरे हत्याकांड की पीड़िता माधुरी यादव उनके खिलाफ मैदान में थीं. नतीजों में एक तरफ जहां चैनपुर पंचायत से पूर्व मुखिया सांता शाही को हराकर उनकी ननद ने बाजी मारी तो दूसरी तरफ सिमराव पंचायत से कुख्यात गुड्डू राय की पत्नी पूजा राय ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः रेलवे ओवर ब्रिज है गया के टनकुप्पा प्रखंड की मुख्य समस्या, प्रत्याशी कर रहे हैं बड़े-बड़े वादे

मटिहानी नैन पंचायत से कुख्यात विशाल सिंह की मां को हार का सामना करना पड़ा. जिले के सबसे चर्चित जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से वर्तमान जिप अध्यक्ष को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें माधुरी यादव ने 900 से अधिक वोटों से हराया.

ये भी पढ़ें- पत्नी को चुनाव जिताने के लिए कर डाली करोड़ों की चोरी, बनवायी 7 गांवों में सड़कें

ये भी पढ़ें- जगुआर से चलने वाला हाई प्रोफाइल चोर, 10 राज्यों में की चोरियां, जज का घर भी नहीं छोड़ा

गोपालगंज: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchatat Elecation) में गोपालगंज जिला अंतर्गत हथुआ प्रखंड (Hathua Block in Gopalganj) में मतगणना (Counting of Votes) का काम सम्पन्न हो गया है. चैनपुर पंचायत से पूर्व मुखिया सांता शाही को हराकर उनकी ननद ने बाजी मारी है तो दूसरी तरफ सिमराव पंचायत से कुख्यात गुड्डू राय की पत्नी पूजा राय ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान

आपको बता दें कि हथुआ प्रखंड में कई ऐसे हॉट सीट है जिस पर पूरे जिले की नजर थी. इसमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 प्रमुख रूप से शामिल है. जहां कुख्यात सतीश पांडे के बेटे एवं वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडे चुनावी मैदान में थे. वहीं तीहरे हत्याकांड की पीड़िता माधुरी यादव उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही थीं.

ये भी पढ़ें- चोरी के पैसे से पति बना गांव का रोबिन हुड, पत्नी जीत गई जिला परिषद का चुनाव

वहीं, कई पंचायतों से बाहुबली एवं कुख्यात भी अपने परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़वाकर किस्मत आजमा रहे थे. जिले के चौथे चरण में 24 अक्टूबर को हथुआ प्रखंड में मतदान कराया गया था जिसमें कई पंचायत चर्चित रहा है जिनमें चैनपुर पंचायत, सेमराव पंचायत एवं मटिहानी पंचायत प्रमुख रूप से शामिल है. वहीं, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 भी काफी चर्चित था.

एक तरफ वर्तमान जिप अध्यक्ष एवं बाहुबली सतीश पांडे के पुत्र मुकेश पांडे मैदान में थे तो दूसरी तरफ चर्चित तीहरे हत्याकांड की पीड़िता माधुरी यादव उनके खिलाफ मैदान में थीं. नतीजों में एक तरफ जहां चैनपुर पंचायत से पूर्व मुखिया सांता शाही को हराकर उनकी ननद ने बाजी मारी तो दूसरी तरफ सिमराव पंचायत से कुख्यात गुड्डू राय की पत्नी पूजा राय ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः रेलवे ओवर ब्रिज है गया के टनकुप्पा प्रखंड की मुख्य समस्या, प्रत्याशी कर रहे हैं बड़े-बड़े वादे

मटिहानी नैन पंचायत से कुख्यात विशाल सिंह की मां को हार का सामना करना पड़ा. जिले के सबसे चर्चित जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से वर्तमान जिप अध्यक्ष को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें माधुरी यादव ने 900 से अधिक वोटों से हराया.

ये भी पढ़ें- पत्नी को चुनाव जिताने के लिए कर डाली करोड़ों की चोरी, बनवायी 7 गांवों में सड़कें

ये भी पढ़ें- जगुआर से चलने वाला हाई प्रोफाइल चोर, 10 राज्यों में की चोरियां, जज का घर भी नहीं छोड़ा

Last Updated : Oct 26, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.