गोपालगंज: सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार इन दिनों लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को माइकिंग से जागरूक कर रहे हैं. विभिन्न चौक-चौराहों पर सदर सीओ ने सभी से घर पर ही रहने की अपील की.
ये भी पढ़ें- नवादा: लॉकडाउन पालन कराने को लेकर प्रशासनिक टीम ने बाजार का किया निरीक्षण
कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
दरअसल, कोरोना महामारी से हर कोई परेशान है. ऐसे में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत ने पूरे राज्य को भयभीत कर दिया है. जिले में भी मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, स्थिति को भयावह होता देख सरकार गंभीर हुई और पूरे बिहार में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. लोगों को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई. सिर्फ जरूरी काम से ही लोग घर से बाहर निकल सकते हैं.
लोगों को घर में रहने की अपील
वहीं, सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सुबह 10 बजे तक की लोग घर से निकलकर जरूरी सामान खरीदने राशन और सब्जी की दुकान को खोलने की छूट मिली है. इसके बावजूद कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बेवजह सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं. इन लोगों को जागरूक करने के लिए सदर सीओ विजय कुमार वाहन द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर माइक के द्वारा कोरोना संक्रमण के घातक से लोगों को अवगत कराकर जागरूक कर रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील करते रहे हैं कि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले. अन्यथा घर पर ही रहे.