ETV Bharat / state

Gopalganj News : हिन्दू नववर्ष पर RSS ने निकाला पथ संचलन, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 10:13 PM IST

गोपालगंज में आरएसएस की ओर से हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) के उपलक्ष में शहर के कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लॉक से पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों स्वयंसेवककों ने हिस्सा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में मनाया गया हिंदू नववर्ष
गोपालगंज में मनाया गया हिंदू नववर्ष
गोपालगंज में मनाया गया हिंदू नववर्ष

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से (Hindu New Year celebrat in Gopalganj) हिन्दू नववर्ष पर भव्य पथ संचलन निकाली गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों स्वयंसेवककों ने हिस्सा लिया. स्वयंसेवक कतारबद्ध हो संघ घोष की धुन पर कदमताल करते हुए भगत सिंह चौक से मौनिया चौक,मेन रोड, पुरानी चौक, घोष मोड़, आंबेडकर चौक, जंगलिया मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचे.

ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023: थावे भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्त के बुलाने पर कामाख्या से आई थी मां दुर्गा

राष्ट्रीय स्वयंसेवकों पर हुई पुष्प की वर्षा: कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लॉक में सभा की गई. जहां संचलन के दौरान जगह-जगह महिलाओं, सामाजिक, धार्मिक संगठनों व व्यवसायियों में काफी उत्साह देखने को मिला. महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया. जय श्री राम, वंदे मातरम् के नारे भी लगाए गये. जिससे पूरा वातावरण वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा.

जगह-जगह बनाई गई रंग-बिरंगी रंगोली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन के दौरान जगह जगह मार्गों को रंग-बिरंगी रंगोली से भी सजाया गया था. वहीं सभा स्थल पर अमृत वचन, सुभाषित व एकल गीत के पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संघ चालक अंजनी कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को संगठित रहकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करना है.

राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा: संघ चालक अंजनी कुमार ने कहा कि बिना संगठन के हमारा कोई अस्तित्व नहीं. हम सबको संगठित रहकर समाज एवं राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा. 1925 में विजयादशमी के दिन नागपुर के मोहितेबाड़ा से कुछ स्वयंसेवकों के साथ लगाया गया. यह आज देश प्रदेश के शहरी अंचलों से लेकर दूर सुदूर के ग्रामीण क्षेत्रों तक देश के कोने-कोने में संघ के स्वयंसेवकों का संगठन का दायरा काफी बढ़ गया है.

"हम सभी को संगठित रहकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करना है. बिना संगठन के हमारा कोई अस्तित्व नहीं. हम सबको संगठित रहकर समाज एवं राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा." -अंजनी कुमार, जिला संघ चालक

गोपालगंज में मनाया गया हिंदू नववर्ष

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से (Hindu New Year celebrat in Gopalganj) हिन्दू नववर्ष पर भव्य पथ संचलन निकाली गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों स्वयंसेवककों ने हिस्सा लिया. स्वयंसेवक कतारबद्ध हो संघ घोष की धुन पर कदमताल करते हुए भगत सिंह चौक से मौनिया चौक,मेन रोड, पुरानी चौक, घोष मोड़, आंबेडकर चौक, जंगलिया मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचे.

ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023: थावे भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्त के बुलाने पर कामाख्या से आई थी मां दुर्गा

राष्ट्रीय स्वयंसेवकों पर हुई पुष्प की वर्षा: कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लॉक में सभा की गई. जहां संचलन के दौरान जगह-जगह महिलाओं, सामाजिक, धार्मिक संगठनों व व्यवसायियों में काफी उत्साह देखने को मिला. महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया. जय श्री राम, वंदे मातरम् के नारे भी लगाए गये. जिससे पूरा वातावरण वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा.

जगह-जगह बनाई गई रंग-बिरंगी रंगोली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन के दौरान जगह जगह मार्गों को रंग-बिरंगी रंगोली से भी सजाया गया था. वहीं सभा स्थल पर अमृत वचन, सुभाषित व एकल गीत के पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संघ चालक अंजनी कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को संगठित रहकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करना है.

राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा: संघ चालक अंजनी कुमार ने कहा कि बिना संगठन के हमारा कोई अस्तित्व नहीं. हम सबको संगठित रहकर समाज एवं राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा. 1925 में विजयादशमी के दिन नागपुर के मोहितेबाड़ा से कुछ स्वयंसेवकों के साथ लगाया गया. यह आज देश प्रदेश के शहरी अंचलों से लेकर दूर सुदूर के ग्रामीण क्षेत्रों तक देश के कोने-कोने में संघ के स्वयंसेवकों का संगठन का दायरा काफी बढ़ गया है.

"हम सभी को संगठित रहकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करना है. बिना संगठन के हमारा कोई अस्तित्व नहीं. हम सबको संगठित रहकर समाज एवं राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा." -अंजनी कुमार, जिला संघ चालक

Last Updated : Mar 22, 2023, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.