गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अपराध (Crime News Gopalganj) के मामले बढ़ गए हैं. लूट और हत्या जैसे अपराधों को बदमाश सरेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार का है. जहां हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी केंद्र पर धावा बोलकर संचालक से तीन लाख रुपये लूटकर (Robbery In CSP Center) फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: राजधानी में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप से लूटे डेढ़ लाख के जेवर
सीसीटीवी में कैद लूट की वारदात: जानकारी के मुताबिक पीड़ित पवन जयसवाल पंचदेवरी तमकुही मुख्य मार्ग पर पवन ट्रेडर्स के नाम से किराना की दुकान के साथ एसबीआई का सीएसपी केन्द्र का संचालन करते है. घटना वाले दिन यानी बीते मंगलवार को सीएसपी केन्द्र में नेहरुआ खुर्द गांव निवासी बबलू राम और पंचदेवरी गांव निवासी प्रदीप गुप्ता काम कर रहे थे. प्रदीप खाना खाकर अपने किसी रिश्तेदार से मिलने चला गया. इसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पिस्टल लेकर सीएसपी केन्द्र में घुस आए. यह पूरा घटनाक्रम केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बदमाशों ने केन्द्र में मौजूद शख्स को पिस्टल दिखाकर पैसे की मांग की.
यह भी पढ़ें: वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती
पुलिस हिरासत में तीन संदिग्ध: सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि केन्द्र में मौजूद व्यक्ति ने बदमाशों को पैसे निकाल कर दे दिए. इसके बाद बदमाशों ने पैसे को पॉलिथीन में भर लिया और वहां से पिस्टल लहराते हुए यूपी के तरफ फरार हो गए. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कटेया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय और पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी. पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, आरोपियों के पकड़ने जाने को लेकर संशय की स्थिति है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP