गोपालगंजः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ता पूरे बिहार में गरीब सम्मान दिवस का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले में प्रदेश महासचिव सह पूर्व राजद विधायक रेयाजुल हक राजू ने सैकड़ों मजदूरों को अपने आवास पर भोजन कराया.
लंबी उम्र की कामना
जिले के जंगलिया मुहल्ले में राजद के प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रेयाजुल हक राजू ने सैकड़ो गरीबों को अपने घर पर मांसाहारी भोजन कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वे हमारे नेता लालू यादव के लंबी उम्र और अच्छी सेहत का कामना करें.
मांसाहारी भोज की व्यवस्था
रेयाजुल हक राजू ने बताया कि लालू यादव गरीबों के लिए सोचने वाले नेता है. जिसकी वजह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां सैंकड़ों गरीबों को भोजन कराया जा रहा है. गरीबों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाए जा रहे हैं. कई जगह शाकाहारी तो कई जगह मांसाहारी भोज की व्यवस्था की गई है.
चारा घोटाले मामले में सजायफ्ता
बता दें कि लालू यादव गुरुवार को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. राजद सुप्रीमों अभी चारा घोटाले मामले में सजायफ्ता हैं और सेहत बिगड़ने से रांची के रिम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव उनसे मिलने के लिए रांची पहुंचे हैं.