गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल (Uproar in Gopalganj Sadar Hospital) में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब दो मरीज की महिला परिजन आपस में उलझ गए. इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें- हद हो गई...! पता ही नहीं चल रहा ये लोग वैक्सीन लेने पहुंचे हैं या फिर कोरोना वायरस
दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव निवासी एक महिला मनोरमा देवी सदर अस्पताल में अपनी बेटी को दिखाने के लिए अस्पताल आई थी, इसी बीच वो अस्पताल परिसर में बैठ गई. तभी किसी ने महिला के पास रखे एक प्लास्टिक से पैसे सहित पर्स निकाल लिया. पीड़ित महिला पास में बैठी महिला को ढूंढने लगी कि शायद उसी महिला ने उसका पैसा निकाला होगा.
इसी बीच वो महिला फिर से वहीं आकर बैठ गई, जिसके बाद पीड़ित महिला अपने पास बैठी महिला को पकड़ कर उससे पैसे मांगने लगी, लेकिन उस महिला ने कहा कि पैसे मैंने नहीं लिए हैं, लेकिन पीड़ित महिला बार-बार उसी महिला पर आरोप लगा रही थी. तभी इस पूरे मामले की जानकारी जब सुरक्षा कर्मियों को हुई तब मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें- स्वर्ण व्यवसायी से ज्वेलरी लूटकर भाग रहे तीन लुटेरों को गांव वालों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके प्लास्टिक में रखे गए पर्स में 2800 रुपये थे, जिसे चुरा लिया है. वहीं, सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी महिला से उसके पैसे देने का दबाव डाला लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हो रही थी. बाद में आरोपी महिला पर दबाव डाल कर 2800 रुपए दिलवाकर मामलें को रफा दफा किया गया. इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP