गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर को लेकर पुलिस एक्शन में नजर आई है. नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर रोड स्थित किराए के मकान में चल रहे ट्रेनिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची और कुछ युवकों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है. हालांकि पुलिस अभी भी विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.
गोपालगंज में संदिग्ध ट्रेंनिंग सेंटर में छापेमारी : दरअसल इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जादोपुर चौक स्थिति पेट्रोल पंप के पास कुछ युवकों द्वारा संदिग्ध ट्रेनिंग ली जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल, सीओ राकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय की टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए ट्रेनिंग सेंटर पर छापामारी की गई. जहां से 9 युवकों को पुलिस अपने साथ थाना लेकर आ गई.
ट्रेनिंग ले रहे तीन दर्जन से ज्यादा युवक : जहां पूछताछ के बाद अभी युवकों को छोड़ दिया गया. वहीं ट्रेनिंग ले रहे तीन दर्जन से ज्यादा युवकों से भी पूछताछ की गई. सभी युवक पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, पश्चिम बंगाल के बॉर्डर इलाकों के हैं. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलने पर मामले की जांच के लिए ट्रेनिग सेंटर पर पहुंच कर कुछ लोगों को थाना लाया गया था. वहीं सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि कोई बात नहीं थी सभी से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.
-
DBR यूनिक ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे ट्रेनिंग एवं हर्बल दवा व्यापार का सत्यापन@bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran @swarnprabhat516 #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/zaeVgxbq5y
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">DBR यूनिक ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे ट्रेनिंग एवं हर्बल दवा व्यापार का सत्यापन@bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran @swarnprabhat516 #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/zaeVgxbq5y
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) September 13, 2023DBR यूनिक ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे ट्रेनिंग एवं हर्बल दवा व्यापार का सत्यापन@bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran @swarnprabhat516 #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/zaeVgxbq5y
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) September 13, 2023
"ट्रेनिग सेंटर पर पहुंच कर कुछ लोगों को हमने ने हिरासत में लिया था. जिनसे पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया है. आगे जांच की जा रही है."-प्रशांत कुमार राय, नगर थानाध्यक्ष
क्या कहते हैं युवक: वहीं इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल के निवासी शकील अहमद ने बताया कf वो लोग आयुर्वेदिक दवा की ट्रेनिंग लेकर गांव-गांव में घूमकर दवा बेचते हैं. मेहनत के अनुसार पैसा कमाते है. जबकि पूर्णिया जिले के निवासी आदिल ने बताया की वो यहां एक माह से हैं.
"यहां बिहार के कई जिलों के लड़के हैं, दवा कंपनी के ट्रेनिंग के लिए आए है. इसी बीच ट्रेनिंग के दौरान पुलिस आई थी और पूछताछ के बाद अभी लोगो को छोड़ दिया गया है."-शकील अहमद, ट्रेनिंग लेने वाला युवक