ETV Bharat / state

दर्दनाक! 18 फरवरी को होने वाली थी शादी लेकिन बदमाशों ने 1 मोबाइल के लिए मार डाला - bihar news

गोपालगंज में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया (Police Exposed Murder of Youth in Gopalganj) है. मृतक की 18 फरवरी की शादी होनी थी लेकिन अपराधियों ने महज एक मोबाइल के लिए युवक के सिर पर सेहरा बांधने के पहले मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

मोबाइल की लिए युवक की हत्या
मोबाइल की लिए युवक की हत्या
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 8:06 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Gopalganj) हैं. ताजा घटना में पिछले माह हुए एक युवक की हत्या मामला का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार क्रिमनलों ने पूछताछ में महज एक मोबाइल लूटने के लिए युवक की हत्या की बात कबूल किया है. एसपी आनंद कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात में संलिप्त तीन अपराधियों के अलावा एक आभूषण दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद रुपए से भरा बैग लेकर अपराधी फरार

मिली जानकारी के अनुसार, जिस युवक की हत्या हुई थी उसकी शादी 18 फरवरी को होनी थी. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि बीते साल 12 दिसंबर को अपराधियों ने हथुआ थाना क्षेत्र के सवरेजी निवासी पूर्व सरपंच रूदल पंडित के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मोबाइल लूट लिया गया था और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी. इस मामले में परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू किया था. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली.

'पुलिस ने हत्या में शामिल हथुआ थाना क्षेत्र के मनीछापर गांव के दारोगा प्रसाद के पुत्र गोलू कुमार. इसी गांव के महेश प्रसाद के पुत्र सागर कुमार, उचकागांव थाना क्षेत्र के साखे खास गांव के गुड्डू पटेल के पुत्र आर्यन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जब जांच की गयी तो पता चला कि कई चोरी के मामले में भी इनकी संलिप्तता है. मकानों में चोरी के बाद गहनों को हथुआ के सोना-चांदी के दुकानदार दीनदयाल सोनी के पुत्र शुभम सोनी के पास बेचने का अपराधियों ने खुलासा किया. इस मामले में सोनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.' - आनंद कुमार, एसपी

एसपी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही हत्या में प्रयोग किये गये एक विक्रांत बाइक, चोरी किया गया आठ ग्राम गलाया हुआ सोना, सोने की नथिया आदि बरामद किया है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुख्ता साक्ष्य मिले हैं. पुलिस स्पीडी ट्रॉयल चलाने के लिए अनुशंसा करेगी ताकि जल्द सजा इन्हें मिल सके.

ये भी पढ़ें- Crime In Gopalganj: बेखौफ अपराधियों ने मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर मांगी 50 लाख की रंगदारी

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Gopalganj) हैं. ताजा घटना में पिछले माह हुए एक युवक की हत्या मामला का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार क्रिमनलों ने पूछताछ में महज एक मोबाइल लूटने के लिए युवक की हत्या की बात कबूल किया है. एसपी आनंद कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात में संलिप्त तीन अपराधियों के अलावा एक आभूषण दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद रुपए से भरा बैग लेकर अपराधी फरार

मिली जानकारी के अनुसार, जिस युवक की हत्या हुई थी उसकी शादी 18 फरवरी को होनी थी. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि बीते साल 12 दिसंबर को अपराधियों ने हथुआ थाना क्षेत्र के सवरेजी निवासी पूर्व सरपंच रूदल पंडित के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मोबाइल लूट लिया गया था और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी. इस मामले में परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू किया था. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली.

'पुलिस ने हत्या में शामिल हथुआ थाना क्षेत्र के मनीछापर गांव के दारोगा प्रसाद के पुत्र गोलू कुमार. इसी गांव के महेश प्रसाद के पुत्र सागर कुमार, उचकागांव थाना क्षेत्र के साखे खास गांव के गुड्डू पटेल के पुत्र आर्यन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जब जांच की गयी तो पता चला कि कई चोरी के मामले में भी इनकी संलिप्तता है. मकानों में चोरी के बाद गहनों को हथुआ के सोना-चांदी के दुकानदार दीनदयाल सोनी के पुत्र शुभम सोनी के पास बेचने का अपराधियों ने खुलासा किया. इस मामले में सोनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.' - आनंद कुमार, एसपी

एसपी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही हत्या में प्रयोग किये गये एक विक्रांत बाइक, चोरी किया गया आठ ग्राम गलाया हुआ सोना, सोने की नथिया आदि बरामद किया है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुख्ता साक्ष्य मिले हैं. पुलिस स्पीडी ट्रॉयल चलाने के लिए अनुशंसा करेगी ताकि जल्द सजा इन्हें मिल सके.

ये भी पढ़ें- Crime In Gopalganj: बेखौफ अपराधियों ने मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर मांगी 50 लाख की रंगदारी

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.