गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका के भाई के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया (Police Expose in Gopalganj ) है. जबकि प्रेमिका का भाई फरार है. पुलिस ने बताया कि जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में एक सप्ताह पहले युवक की गला रेत कर हत्या हुई थी. गिरफ्तार युवक की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के मसान थाना गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें : Gopalganj News: प्रेमिका की होने वाली थी शादी.. रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी का शव
रील्स बनाने को दौरान दोनों में हुआ था इश्क: घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतक विशाल कुमार डेली ऐप पर रील्स वीडियो बनाकर डालता था. इसी एप्लीकेशन पर एक गांव की दीपिका (बदला हुआ नाम) भी वीडियो बनाकर डालती थी और वीडियो के माध्यम से दोनों में प्यार हो गया. दोनों अपने घर से भाग कर दिल्ली में शादी कर ली. दो महीने के बाद दीपिका जब दिल्ली से अपने घर आई और इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो विशाल के खिलाफ दीपिका के घर वालों के मन में नफरत पैदा हो गई.
''पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल लड़की का भाई अभी फरार है. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके अलावा इस हत्याकांड में इस्तेमाल किये गये चाकू, स्कूटी, गमछा और मृतक का कुछ सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.''- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक
खानदान की प्रतिष्ठा बचाने के लिए विशाल की कर दी हत्या : एसपी ने बताया कि प्रेमिका दीपिका के भाई सर्वेश कुमार (बदला हुआ नाम) ने अपने खानदान की प्रतिष्ठा बचाने के लिए विशाल की हत्या करने की साजिश रचने लगा. दीपिका के भाई ने अपनी बहन की शादी पूरे विधि विधान के साथ थावे दुर्गा मंदिर में करवाने के बहाने विशाल कुमार को फोन कर बुलाया. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से विशाल गोपालगंज के बंजारी चौक पहुंचा. तभी सर्वेश और उसका दोस्त उसे स्कूटी पर बिठाकर घर ले जाने के लिए एकडेरवा होते हुए बरईपट्टी गांव पहुंचा.
प्रेमिका के भाई ने चाकू से गला रेता: एसपी ने बताया कि पुलिस ने प्रेमिका के भाई सर्वेश ने एक सुनसान जगह पर विशाल के मुंह पर गमछा लपेट कर उसे पटक दिया. फिर उसके दोस्त ने पैर दबा दिया और तीसरे ने चाकू से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. साथ ही दोनों मृतक के जेब से मोबाइल और उसका बैग पर्स इत्यादि लेकर फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया.