गोपालगंज: शहर के एक निजी स्कूल में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत पुलिस पब्लिक फ्रैंडली रिलेशन पर कार्यशाला आयोजित की गई. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी समेत छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: बिना मास्क के माननीय: तर्क सुन आप भी कहेंगे- वाह विधायक जी, वाह !
22 से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह
दरअसल, 22 से 27 फरवरी तक जिला पुलिस द्वारा पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर प्रतिदिन कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है. शहर के निजी स्कूल में सोमवार को पुलिस-पब्लिक मैत्री सम्बंध कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला के माध्यम से पुलिस द्वारा आम जनता से जुड़ने और करीब आने की पहल की गई.
यह भी पढ़ें: मुनि विश्वामित्र की धरती है बक्सर, यहां की '40 लाख' वाली गंदगी देख आप हो जाएंगे हैरान
पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर रिलेशन बनाने की कोशिश
वहीं, पुलिस सप्ताह के मद्देनजर आयोजित की जाने वाली कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि सप्ताह के पहले दिन आम जनता की सुविधा के लिए शहर में रन फॉर पीस कार्यक्रम आयोजित की गई थी. इसके अलावे शहर के विधि व्यवस्था नियंत्रण और अपराध नियंत्रण पुलिस विभाग की अहम जिम्मेदारी है. जिसके लिए जनता का सहयोग बेहद जरूरी है. पुलिस के काम में गुणवत्ता बढ़ाने और पब्लिक के साथ बेहतर रिश्ते कायम करने के लिए आने वाले दिनों ने कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.