ETV Bharat / state

गोपालगंजः श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, बच्चे की मौत, 31 घायल

सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. वहीं, दो लोगों की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

gopalganj
अस्पताल में घायल
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 2:25 PM IST

गोपालगंजः मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के पास एनएच 28 पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई. जिसमें सवार करीब 31 लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जलाभिषेक करने जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार कुचायकोट गांव के करीब 70-80 लोग अरेराज शिवलिंग पर जलाभिषेक करने जा रहे थे. जब वह माझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव पहुंचे तो इसी बीच एक अन्य पिकअप ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान एक साइकिल सवार सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ने अपनी रफ्तार कम की और जैसे ही टर्न लिया वह जाकर सीधे डिवाइडर में टकरा गई.

gopalganj
अस्पताल में घायल

31 लोग बुरी तरह घायल
पिकअप में सवार 31 लोग बुरी तरह घायल हो गए. चारों ओर चीख-पुकार की आवाज गूंजने लगी. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. वहीं, दो व्यक्ति की स्थिति नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः कटिहारः जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली

दो घायल गोरखपुर रेफर
मामले की जानकारी मिलते ही सदर सीओ विजय कुमार और सदर अस्पताल के सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह ने बताया कि 31 व्यक्ति घायल हुए हैं. इसमें एक की मौत हो गई है. 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक बच्चे की मौत
फिलहाल 5 डॉक्टरों की टीम अन्य जख्मी मरीजों का इलाज कर रही है. मृतक कुचायकोट गांव निवासी गुड्डू कुमार के 6 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार बताया जाता है. वहीं, अन्य घायलों में श्रद्धानन्द साह के पुत्र गुड्डू कुमार,कृष्णा चौहान के पत्नी सुमन देवी, जगदीश श्रीवास्तव के पुत्र सुनील श्रीवास्तव, सुनील के पत्नी नीलम देवी व पुत्र गोविंद कुमार समेत 31 लोग शामिल हैं.

गोपालगंजः मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के पास एनएच 28 पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई. जिसमें सवार करीब 31 लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जलाभिषेक करने जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार कुचायकोट गांव के करीब 70-80 लोग अरेराज शिवलिंग पर जलाभिषेक करने जा रहे थे. जब वह माझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव पहुंचे तो इसी बीच एक अन्य पिकअप ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान एक साइकिल सवार सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ने अपनी रफ्तार कम की और जैसे ही टर्न लिया वह जाकर सीधे डिवाइडर में टकरा गई.

gopalganj
अस्पताल में घायल

31 लोग बुरी तरह घायल
पिकअप में सवार 31 लोग बुरी तरह घायल हो गए. चारों ओर चीख-पुकार की आवाज गूंजने लगी. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. वहीं, दो व्यक्ति की स्थिति नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः कटिहारः जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली

दो घायल गोरखपुर रेफर
मामले की जानकारी मिलते ही सदर सीओ विजय कुमार और सदर अस्पताल के सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह ने बताया कि 31 व्यक्ति घायल हुए हैं. इसमें एक की मौत हो गई है. 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक बच्चे की मौत
फिलहाल 5 डॉक्टरों की टीम अन्य जख्मी मरीजों का इलाज कर रही है. मृतक कुचायकोट गांव निवासी गुड्डू कुमार के 6 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार बताया जाता है. वहीं, अन्य घायलों में श्रद्धानन्द साह के पुत्र गुड्डू कुमार,कृष्णा चौहान के पत्नी सुमन देवी, जगदीश श्रीवास्तव के पुत्र सुनील श्रीवास्तव, सुनील के पत्नी नीलम देवी व पुत्र गोविंद कुमार समेत 31 लोग शामिल हैं.

Intro:अनियंत्रित होकर पिकअप बलटने से 31श्रद्धालु जख़्मी, एक कि मौत

-----शिवलिंग पर जल चढ़ाने कुचायकोट से अरेराज जा रहे थे श्रद्धालु

गोपालगंज। मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के पास एनएच 28 पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलट गई। जिसमें सवार करीब 31 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। वही एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई ।जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही दो लोगों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में सिविल सर्जन और अंचलाधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।


Body:घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट गांव निवासी करीब 70-80 लोग अरेराज शिवलिंग पर जलाभिषेक करने जा रहे थे। इसी दौरान जब वह माझा थाना क्षेत्र के कोई नी गांव पहुंचे इसी बीच एक अन्य पिकअप ओवरटेक कर रहा था। इसी बीच एक साइकिल सवार सामने आ गया जिसे बचने के चक्कर मे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अपना रफ्तार कम किया और जैसे ही वह टर्न लिया वैसे ही जाकर सीधे वह डिवाइडर में टकरा गई जिसके कारण मौके पर ही पलट गई। इसमें सवार 31 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। चारों ओर चीख-पुकार की आवाज गूंजने लगी ।

बाइट-गोविंद कुमार जख़्मी, प्रत्यक्षदर्शी

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज पुलिस को सूचित किया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। वही दो व्यक्ति की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही सदर सीओ विजय कुमार और सदर अस्पताल के सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और नजर बनाए हुए हैं। सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह ने बताया कि 31 व्यक्ति इंजर्ड हुए हैं इसमें एक की मौत हो गई है। 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया जा रहा है। फिलहाल 5 डॉक्टरों की टीम अन्य जख्मी मरीजों का इलाज कर रही है।मृतक कुचायकोट गाँव निवासी गुड्डू कुमार के 6 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार बताया जाता है। वही अन्य जख़्मी में श्रद्धानन्द साह के पुत्र गुड्डू कुमार,कृष्णा चौहान के पत्नी सुमन देवी, जगदीश श्रीवास्तव के पुत्र सुनील श्रीवास्तव, सुनील के पत्नी नीलम देवी व पुत्र गोविंद कुमार समेत 31 लोग जख़्मी है।

बाइट-विजय कुमार, सीओ
बाइट-नंदकिशोर सिंह, सीएस


Conclusion:na
Last Updated : Feb 10, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.