गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखंड के लोगों को मूलभूत सुविधा के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. इस प्रखंड के मिश्रावली गांव के लोगों को जिला मुख्यालय आवागमन करने के लिए रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता हैं.
रेलवे ट्रैक पर कोई गुमटी या अंडरपास नहीं बने होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. इस तरह से रेलवे ट्रैक पार करने पर जान को खतरा भी रहता है. फिर भी लोग मजबूरी में आवागमन करते हैं.
गुमटी या अंडरपास की मांग
बता दें कि इस गांव के एक तरफ दाहा नदी है तो दूसरी ओर रेलवे लाइन. दाहा नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को इस रास्ते से आवागमन करना पड़ता है. इस रेलवे ट्रैक पर सड़क पार करने के लिए गुमटी या अंडरपास बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है. लेकिन, अबतक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार इस समस्या से स्थानीय नेता और मंत्री को अवगत कराया गया पर किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया. चुनाव के समय इस समस्या को दूर करने का सिर्फ आश्वासन देते हैं. वहीं, अगर किसी मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो जाये तो मुश्किल काफी बढ़ जाती है.
उचित कार्रवाई का आश्वासन
प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद्र जोशी से जब ईटीवी भारत को बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. निरीक्षण कर मामले पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. लोगों की समस्या को दूर किया जायेगा.