गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को 5 बजे थम गया. वहीं, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी है. जिले के गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. हालांकि कहीं-कहीं इन प्रत्याशियों का जमकर विरोध भी हो रहा है.
बता दें कि जिले के भितभेरवा गांव में प्रचार करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी विनय दुबे को ग्रामीणों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस गांव के लोगों में काफी नाराजगी है. लोग किसी भी नेता के काफिले को गांव के अंदर घुसने नहीं दे रहे हैं. इससे कई नेता बगैर जनता से मिले ही वापस लौट जा रहे हैं.
वादा कर लेते हैं वोट पर नहीं होता है विकास
लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय में नेता सब विकास का वादा करके वोट ले लेते हैं, लेकिन विकास का काम कुछ भी नहीं करते हैं. चुनाव जीतने के बाद विधायक इस क्षेत्र की तरफ देखते भी नहीं है. इसलिए गांव के लोगों ठाना है कि जो भी नेता इस क्षेत्र का विकास करेंगे. उसी को ग्रामीण वोट देंगे.
लोगों में है काफी गुस्सा
गांव से वापस लौटाए गए निर्दलीय प्रत्याशी विनय दुबे ने कहा कि लोगों ने गांव में जाने नहीं दिया. काफी समझाए पर नहीं माने तो वापस लौटना पड़ रहा है. अभी तो लोगों में काफी गुस्सा है. इसी वजह से वापस जाने में ही भलाई है.
3 चरणों में मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. इसके लिए चुनाव प्रचार थम गया है. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.