गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण में कटेया प्रखंड के सभी 159 व पंचदेवरी प्रखण्ड के 137 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ. मतदाता शाम के पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: खराब मौसम के बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह, 2 प्रखंडों के 40 पंचायतों में हो रहा मतदान
गांव की सरकार चुनने के लिए भारी बारिश के बीच भी सुबह से ही मतदाता कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आये. मतदाताओ में इस दौरान काफी उत्साह देखने को मिला. वे खराब मौसम के बावजूद मतदान करने के लिए कतार में डटे रहे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
दरअसल, देर रात से हो रही बारिश के बावजूद पंचायत सरकार बनाने के लिए मतदाताओं की भीड़ सुबह से ही विभिन्न मतदान केन्द्रों पर देखने को मिल रही है. महिला व पुरुष मतदाता छाता लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर पंक्तिबद्ध तरीके से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सहरसा: झमाझम बारिश के बीच 14 पंचायतों में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रखंड में कुल 277 पदों पर प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान हो रहा है. इसमें जिला परिषद सदस्य के 2, मुखिया के 11, सरपंच के 11, बीडीसी के 15, वार्ड सदस्य के 149 तथा पंच के 89 पद शामिल हैं. इसमें जिला परिषद के 2 पदों के लिए 14, मुखिया के 11 पदों के लिए 115, सरपंच के 11 पदों के लिए 71, बीडीसी के 15 पदों के लिए 102, वार्ड सदस्य के 149 पदों के लिए 517 तथा पंच के 89 पदों के लिए 180 प्रत्याशी मैदान में हैं.
ज्ञातव्य हो कि कटेया प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों के कुल 349 पदों पर चुनाव होना था लेकिन वार्ड सदस्य के छह तथा पंच के 66 सहित 72 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो जाने के शेष 277 पदों के लिए ही मतदान हो रहा है. इस मतदान में कुल 91,916 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 999 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद भतीजे मुकेश पांडे के समर्थन में MLA पप्पू पांडे ने झोंकी ताकत, शुरू किया जनसंपर्क अभियान
वहीं, पंचदेवरी प्रखण्ड के नौ पंचायत में 85 हजार 137 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 43 हजार 772 पुरुष व 41 हजार 360 महिला और पांच अन्य मतदाता शामिल हैं. चौथे चरण में होने वाले पंचदेवरी में पंचायत चुनाव 288 पदों के लिए हो रहा है. इसमें मुखिया के 9, सरपंच के 9, बीडीसी के 13, वार्ड सदस्य के 128, पंच के 128 व जिला परिषद सदस्य के 1 पद के लिए मतदान हो रहा है.
विभिन्न मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करा दी गई हैं. पेयजल, बिजली, शौचालय और उपस्कर आदि की व्यवस्था भी की गई है. इसके साथ ही मतदान को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये गए हैं. डीएम और एसपी दल-बल के साथ विभिन्न बूथों का जायजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: पंचायत चुनाव के लिए जनसंपर्क के दौरान खूनी संघर्ष, चली गोलियां