ETV Bharat / state

गोपालगंज में शांतिपूर्ण महौल में संपन्न हुई पैक्स चुनाव

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:50 AM IST

जिले में पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान विभिन्न बूथों पर काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव संपन्न कराया गया. जिले के सात प्रखंड के कुल 14 पैक्स के लिए चुनाव हुए. जिसमें 49.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

GOPALGANJ
शांतिपूर्ण महौल में संपन्न हुई पैक्स चुनाव

गोपालगंज: जिले के सात प्रखंड के कुल 14 पैक्स के लिए चुनाव हुए. जिसमें 49.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, देर शाम से वोटों की गिनती शुरू हुई जो देर रात तक चली. जिसमे विभिन्न पैक्स के प्रत्याशियों ने विजय श्री का माला पहना. इन दौरान समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की.

ये भी पढ़ें...पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पैक्स चुनाव को लेकर दिखा उत्साह
दरअसल, पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान विभिन्न बूथों पर काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव संपन्न कराया गया. मतदान के बाद देर शाम तक वोटों की गिनती भी शुरू की गई. जिसमें कुचायकोट प्रखण्ड में जलालपुर पैक्स से विजय कुमार राय 45 मतों से विजयी हुए. वहीं, सिसवा पैक्स से मिथलेश राय 48 मतों से विजयी हुए.

ये भी पढ़ें...लखीसराय में 6 केंद्रों पर जारी है पैक्स चुनाव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

समर्थकों ने आतिशबाजी कर किया खुशी जाहिर
पंचदेवरी के मझवलिया पैक्स से किरण देवी 6 मतों से विजयी हुई. थावे के रामचंद्र पुर से 72 मतों से अमित कुमार विजयी घोषित हुए. मांझा के देवापुर पुरदिल से अनवर आलम 259 मत से विजयी हुए. बरौली के सोनवर्षा से वर्तमान अध्यक्ष रामेश्वर राय 14 मत से विजयी हुए. हथुआ के सवरेजी से गीता देवी, कुसौन्धी से अभय कुमार, रतन चकन से उमाशंकर कुंवर विजयी हुए. उचक गांव के बलेसरा से बच्चा चौधरी 30 मतों से विजयी हुए. प्रत्याशियों के विजयी होने की घोषणा होते ही समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान समर्थक आतिशबाजी कर खुशी जाहिर किये.

गोपालगंज: जिले के सात प्रखंड के कुल 14 पैक्स के लिए चुनाव हुए. जिसमें 49.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, देर शाम से वोटों की गिनती शुरू हुई जो देर रात तक चली. जिसमे विभिन्न पैक्स के प्रत्याशियों ने विजय श्री का माला पहना. इन दौरान समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की.

ये भी पढ़ें...पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पैक्स चुनाव को लेकर दिखा उत्साह
दरअसल, पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान विभिन्न बूथों पर काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव संपन्न कराया गया. मतदान के बाद देर शाम तक वोटों की गिनती भी शुरू की गई. जिसमें कुचायकोट प्रखण्ड में जलालपुर पैक्स से विजय कुमार राय 45 मतों से विजयी हुए. वहीं, सिसवा पैक्स से मिथलेश राय 48 मतों से विजयी हुए.

ये भी पढ़ें...लखीसराय में 6 केंद्रों पर जारी है पैक्स चुनाव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

समर्थकों ने आतिशबाजी कर किया खुशी जाहिर
पंचदेवरी के मझवलिया पैक्स से किरण देवी 6 मतों से विजयी हुई. थावे के रामचंद्र पुर से 72 मतों से अमित कुमार विजयी घोषित हुए. मांझा के देवापुर पुरदिल से अनवर आलम 259 मत से विजयी हुए. बरौली के सोनवर्षा से वर्तमान अध्यक्ष रामेश्वर राय 14 मत से विजयी हुए. हथुआ के सवरेजी से गीता देवी, कुसौन्धी से अभय कुमार, रतन चकन से उमाशंकर कुंवर विजयी हुए. उचक गांव के बलेसरा से बच्चा चौधरी 30 मतों से विजयी हुए. प्रत्याशियों के विजयी होने की घोषणा होते ही समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान समर्थक आतिशबाजी कर खुशी जाहिर किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.