गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में धारदार हथियार से मारकर एक व्यक्ति को आग में फेंक दी गई. जिससे व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पतला में भर्ती करवाया. जहां उसकी मौत हो गई (One person died in fight between two parties).
ये भी पढ़ें- बेतिया में युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट: दोनों पक्षों में हुए इस विवाद में दोनों पक्ष से सात लोग घायल हो गए. जिसमें 4 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. मृतक बरौली थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी रहमान मियां का बेटा शेख तस्लीम मियां बताया जाता है. घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी शेख तस्लीम मियां और जमाल मियां के बीच पूर्व से गैरमजरूआ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. एक जमीन पर दोनों पक्ष अपना अपना दावा पेश कर रहे थे. इसको लेकर दोनों पक्ष आपस में तू-तू मैं-मैं किया करते थे.
दोनों पक्ष के सात लोग घायल: रविवार की देर शाम दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि आरोपियों द्वारा मृतक के घर देर रात पहुंच कर लाठी डंडे और फरसा तलवार से मार पीट करने लगे. इस घटना में तलवार और फंसा से मार कर शेख तस्लीम को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया और पास में जल रहे आग में धक्का दे दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.
इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत: इस घटना में आरोपियों ने मोहम्मद हाशिम के बेटे मोहम्मद वसीम, जोशीफ आलम और उनकी पत्नी बेबी खातून को मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शेख तस्लीम की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे पक्षों में जान मियां का बेटा जमाल अहमद, मुख्तार आलम की पत्नी हेमा सैफाक बेटा हसनैन आलम, जमाल अहमद की पत्नी शाहजहा खातून जख्मी हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मुख्तार आलम को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने इस मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाते हुए फर्दबयान दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.