गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले (Gopalganj Crime News) के कुचायकोट थाना क्षेत्र के गाजी करमैनी गांव में बच्चों के बीच उपजे विवाद ( Fight In Children Dispute In kuchaykot ) में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष से 8 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकत्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, आरोपी घर छोड़कर फरार है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : सीतामढ़ी में शिक्षिका दंपति को बंधक बनाकर लाखों की डकैती
दरअसल, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम बच्चों के विवाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे से हमले हुए, जिसमें एक पक्ष के मुगन मांझी, किशन मांझी, रमेश मांझी, प्रभु मांझी, मती मांझी, दुर्गेश मांझी, मिर्जा देवी, दुर्गावती देवी जख्मी हो गईं. घायलों में रमेश मांझी की स्थिति काफी नाजुक हो गई. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. जहां रमेश मांझी की स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.
रमेश मांझी के मौत के बाद परिजनों उसके शव को आज गोपालगंज लेकर पहुंचे, जहां स्थानीय थाना के निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि, सोमवार को स्कूल में बच्चों के बीच विवाद हुआ था. घर आकर बच्चों ने परिजनों को इसकी जानकारी. बच्चों की शिकायत पर अभिभावकों के घर जाकर सूचना दी गयी, जिसके बाद गाली-गलौज की गयी. इस बीच आरोपियों द्वारा पहले मृतक की मां की पिटाई की गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक को आरोपियों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- वायु प्रदूषण के मामले में बिहार में दरभंगा पहुंचा दूसरे नंबर पर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 376
मृतक रमेश मांझी पेशे से एक राजमिस्त्री था जिसके कंधों पर मां- बाप व पत्नी की जिम्मेदारी थी. शादी के 10 साल बाद एक साल पहले उनके यहां बेटे का जन्म हुआ था लेकिन उसके सिर से पिता का साया उठने के साथ ही बूढ़े मां- बाप का इकलौता पुत्र जो बुढापे का सहारा था वो हमेशा के लिए उसे छोड़ कर चला गया. फिलहाल मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पत्नी सीमा व मां जगमातो देवी का रो- रोकर बुरा हाल है
ये भी पढ़ें- राजश्री ने तेजस्वी के साथ की गो माता की सेवा, RJD विधायक ने BJP पर कसा तंज
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP