ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में डूबा गोपालगंज, डीजे की धुन पर पिकनिक मनाकर किया 2020 का स्वागत - पिकनिक स्पॉट

ईटीवी भारत की टीम ने मंगलपुर विशुनपुर गांव के पास गंडक नदी के के किनारे पिकनिक स्पॉट का जायजा लिया. पिकनिक स्पॉट पर युवा नए साल का जोरदार तरीके से जश्न मनाते दिखे. इस दौरान कई युवाओं ने 2020 में बीते साल में किए गई गलतियों को छोडने की प्रतिज्ञा की.

gopalganj
नए साल में मनाया जा रहा जश्न
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 6:11 PM IST

गोपालगंज: नए साल का आगाज हो चुका है. पूरा देश नए साल के आगमन पर जश्न मना रहा है. ऐसे में गोपालगंज के लोग भी डीजे की धुन पर पिकनिक मना रहे हैं. चारो ओर नए साल की बधाई दी जा रही है. वहीं, इस नए साल को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह और उमंग युवाओं में देखने को मिल रहा है.

नए साल की दी शुभकामनाएं
ईटीवी भारत की टीम ने मंगलपुर विशुनपुर गांव के पास गंडक नदी के के किनारे पिकनिक स्पॉट का जायजा लिया. पिकनिक स्पॉट पर युवा नए साल का जोरदार तरीके से जश्न मनाते दिखे. इस दौरान कई युवाओं ने 2020 में बीते साल में किए गई गलतियों को छोड़ने की प्रतिज्ञा की. इसके साथ ही कई युवाओं ने डीजे के धुन पर नए साल के आगमन का जोरदार स्वागत किया. युवा मस्ती में नाचते हुए एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते नजर आए.

नए साल में मनाया जा रहा जश्न

पिकनिक स्पॉट पर पुलिस मुस्तैद
गोपलगंज एसआई गोरखनाथ पासवन ने कहा कि इस दौरान पिकनिक स्पॉट पर पुलिस भी काफी मुस्तैद है. पुलिस लगातार पिकनिक स्पॉट पर गश्त लगा रही है. जिससे शराब पीने वालों पर नजर रखी जा सके. साथ ही इस खुशी के पल में कहीं कोई अनहोनी न हो इसके लिए लगातार सर्च और गश्त लगाई जा रही है.

गोपालगंज: नए साल का आगाज हो चुका है. पूरा देश नए साल के आगमन पर जश्न मना रहा है. ऐसे में गोपालगंज के लोग भी डीजे की धुन पर पिकनिक मना रहे हैं. चारो ओर नए साल की बधाई दी जा रही है. वहीं, इस नए साल को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह और उमंग युवाओं में देखने को मिल रहा है.

नए साल की दी शुभकामनाएं
ईटीवी भारत की टीम ने मंगलपुर विशुनपुर गांव के पास गंडक नदी के के किनारे पिकनिक स्पॉट का जायजा लिया. पिकनिक स्पॉट पर युवा नए साल का जोरदार तरीके से जश्न मनाते दिखे. इस दौरान कई युवाओं ने 2020 में बीते साल में किए गई गलतियों को छोड़ने की प्रतिज्ञा की. इसके साथ ही कई युवाओं ने डीजे के धुन पर नए साल के आगमन का जोरदार स्वागत किया. युवा मस्ती में नाचते हुए एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते नजर आए.

नए साल में मनाया जा रहा जश्न

पिकनिक स्पॉट पर पुलिस मुस्तैद
गोपलगंज एसआई गोरखनाथ पासवन ने कहा कि इस दौरान पिकनिक स्पॉट पर पुलिस भी काफी मुस्तैद है. पुलिस लगातार पिकनिक स्पॉट पर गश्त लगा रही है. जिससे शराब पीने वालों पर नजर रखी जा सके. साथ ही इस खुशी के पल में कहीं कोई अनहोनी न हो इसके लिए लगातार सर्च और गश्त लगाई जा रही है.

Intro:नए वर्ष के जश्न में डूबा गोपालगंज
---डीजे के धुन ओर नाच गाना व पिकनिक मनाकर किया 2020 का स्वागत

गोपालगंज। नए वर्ष 2020 का आगाज हो चुका है पूरा देश नए शाल के आगमन का जश्न मना रहा है। वही गोपालगंज जिले भी 2020 के आगमन के जश्न में डूबा हुआ है। चारो ओर हैपी न्यू ईयर का दौर जारी है। वही इस नए वर्ष को लेकर युवाओं में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है।


Body:ईटीवी भारत के टीम ने मंगलपुर विशुनपुर गाँव के पास गंडक नदी के के किनारे पिकनिक स्पॉट का जब जायजा लिया तब पिकनिक स्पॉटो पर युवा वर्ग नए साल के सेलिब्रेट जोरदार ढंग से करते हुए दिखे। वही कई ऐसे युवा है जो वर्तमान वर्ष 2020 में 2019 में किए गए बुराईयों को छोडने का प्रतिज्ञा किये।

बाइट-नीरज कुमार साह
बाइट-हरेंद्र कुमार

वही कई ऐसे युवा है जो डीजे के धुन पर नए वर्ष के आगमन का जोरदार स्वगत किया। युवा मस्ती में नाचते हुए खुशियां मनाई। साथ ही एक दूसरे को नए वर्ष मुबारकबाद दिए। युवाओं ने कहा कि इस दिन का हमे बेसब्री से इंतेजार था और आज इंतेजार की यह घड़ियां खत्म हो गई है हमलोग काफी खुश है।वही पिकनिक स्पॉट पर कई समाज सेवी व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी उपस्थित हुए

बाइट-परमानन्द
बाइट-अजय कुमार ओझा

वही गोपलगंज पुलिस भी काफी मुस्तेद है विभिन्न्न पिकनिक स्पॉट पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है। ताकि शराब पार्टी पर निगाह रह सके। साथ ही इस खुशी के पल में कही कोई अनहोनी न हो इसके लिए सर्च व लगातार गश्ती के जा रही है।
बाइट-गोरखनाथ पासवन, एसआई, यादोपुर थाना


Conclusion:नए वर्ष के आगमन के साथ ही यहां के युवाओं में किसी बुराईयो को छोड़ने के लिए की गई प्रतिज्ञा काफी सराहनीय है। और ईटीवी भारत भी चाहता है। कि 2019 की तरह आप अपने बुराइयों को पीछे छोड़ कर एक नई उमंग व उत्साह से आगे बढ़े।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.