गोपालगंज: शहर के बंजारी मोड़ के समीप 104 एकड़ जमीन में नया कलेक्ट्रेट भवन बनाया जाएगा. साथ ही इसी परिसर में नया पुलिस लाइन और अग्निशमन विभाग का कार्यालय भी बनाने की योजना है. जिसको लेकर एडीएम वीरेंद्र प्रसाद के साथ सदर सीओ विजय कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें ...कोरोना काल में आयोग के समक्ष चुनौतियों पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी
दरअसल, आठ साल बाद अब फिर प्रशासनिक स्तर पर नया कलेक्ट्रेट भवन, पुलिस लाइन और अग्निशमन विभाग का कार्यालय बनाने की कवायद शुरू हो गई है. प्रशासनिक स्तर पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब जल्द ही अग्निशमन पुलिस लाइन और कलेक्ट्रीयट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. इसको लेकर एडीएम और सदर सीओ ने स्थल का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें ...पीएम मोदी बोले- ये दशक का पहला सत्र, भारत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण
वर्ष 2012 में जमीन के अधिग्रहण को लेकर आ रही दिक्कत के कारण नया कलेक्ट्रेट भवन बनाने की योजना पर काम आगे नहीं बढ़ सका था. अब भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.- विजय कुमार, सदर सीओ