गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में उपचुनाव को लेकर प्रचार के लिए पहुंचे मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने आरजेडी पर हमला (Muzaffarpur MP Ajay Nishad attacked on RJD) बोला है. यहां प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग अगर जीत जाएंगे तो शहर में अपराधियों और गुंडों का बोलबाला होगा. गोपालगंज में राजनीतिक धुरंधरों का चुनाव प्रचार में आना शुरू हो गया है. अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में महागठबंधन और बीजेपी के स्टार प्रचारक जोर-शोर से प्रचार करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एक दूसरे पर राजनीतिक तंज कसते भी दिख जाते हैं. बयानबाजियों की तो जैसे बाढ़ सी आ गई है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद भी गोपालगंज पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा उपचुनावः दोनों गठबंधन के पास 2024 चुनाव से पहले मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की चुनौती
दर्जनों गांवों का किया दौराः मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद आज गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज विधानसभा के जादोपुर शुकुल, बलुआ टोला, खैरटवा, बिशुनपुर ,साधु चौक बिन टोली, बिन टोली जगरी टोला, सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में लोगों से वोट मांगा. दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन की स्थापना करते हुए शहर के लोगों को सुख चैन शांति से रखना है तो पुनः भारतीय जनता पार्टी को जिताना आवश्यक है. वरना यूं ही महागठबंधन और आरजेडी के लोग जीत जाएंगे. शहर में अपराधियों और गुंडों का बोलबाला शुरू हो जाएगा.
जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपीलः लोगों से जन संपर्क करते हुए उन्होंने कहा आज जिस प्रकार बिहार आगे बढ़ चला था. उसमें बीजेपी का बहुत बड़ा योगदान था, लेकिन बिहार के परिस्थितियों के मुख्यमंत्री पलटू कुमार जी ने बीजेपी का साथ छोड़ कर के एक बार पुनः बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दिया है. इसलिए बिहार के जंगलराज से बचने के लिए सभी बीजेपी के साथ दें. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के पक्ष में वोट मांगे.
"बिहार में सुशासन की स्थापना करते हुए शहर के लोगों को सुख चैन शांति से रखना है तो पुनः भारतीय जनता पार्टी को जिताना आवश्यक है. अगर महागठबंधन और आरजेडी के लोग जीत जाएंगे तो शहर में अपराधियों और गुंडों का बोलबाला शुरू हो जाएगा" - अजय निषाद, सांसद, मुजफ्फरपुर
गोपालगंज से पिछली बार सुभाष सिंह चुनाव जीते थेः गोपालगंज सीट भाजपा की सीटिंग सीट है गोपालगंज सीट से पिछली बार सुभाष सिंह चुनाव जीते थे. बिहार सरकार में वह मंत्री भी बने थे. इस बार सुभाष सिंह की पत्नी को कुसुम देवी काे भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि विधानसभा उप चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होते हैं गोपालगंज हमारी पारंपरिक सीट है लेकिन मोकामा में भी हम मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे.