गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शव बरामद (Murder In Gopalganj) हुआ है. कुचायकोट थाना क्षेत्र में ठेकेदार की हत्या कर शव फेंक दिया गया है. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ठेकेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक व्यक्ति की पहचान महारानी गांव निवासी मनोज सिंह के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना में दोस्त ने हत्या कर जमीन में दफनाया, पुलिस ने शव को निकाला
झाड़ियों में फेंका मिला ठेकेदार का शव: दरअसल यह मामला बेलवा गांव का है. जहां मृतक के लाश को झाड़ियों में फेंका हुआ पाया गया. स्थानीय लोगों को इस बात की भनक मिली तब पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर गई और ठेकेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है.
बताया जाता है कि यह ठेकेदार पिछले कुछ सालों से नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले में रहता था. जहां से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बीते बुधवार को गए थे. जिसके बाद इनके लाश के झाड़ी में होने की सूचना मिली. जिसके बाद परिवार वालों ने खोजबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला और आज सुबह झाड़ी में लाश होने की सूचना मिली.
ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में खेत में पटवन करने गये किसान की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस