गोपालगंज: जिले के चार नगर निकाय में हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नगर निकाय चुनाव में सहभागी बनकर लोकतंत्र को मजबूत करने की पहल में लगे हैं. सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकर का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज कराने के लिए वृद्ध दिव्यांग व बीमार लोग भी पीछे नहीं है. 75 वर्ष के वृद्ध व दिव्यांग मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान (Divyang reached to vote with help of Baisakhi) किया.
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान, महिलाओं का उत्साह चरम पर
मतदान हमारा अधिकार: जिले के 185 मतदान केंद्रों पर पुरुष, महिला, दिव्यांग, बीमार व वृद्ध मतदाता पहुंच रहे हैं. बात करें शहर के हजियापुर मुहल्ले के बूथ संख्या 1 पर तो यहां 75 वर्षीय वृद्ध दम्पति एक साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपना मतदान किया. हजियापुर गांव निवासी हीरालाल साह अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मतदान करना चाहिए. ये हमारा अधिकार है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में नगर निकाय चुनाव जारी, सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
भयमुक्त मतदान की अपीलः विदेशी मांझी की आंखों की रोशनी खत्म हो गयी है. वे भी अपने नाती के साथ मतदान करने पहुंचे थे. वहीं कृतिमान कुमार अपने 75 वर्षीय रिश्तेदार सुदर्शन साह को गोद में उठाकर मतदान करवाने केंद्र पर पहुंचे. ब्लॉक कार्यालय में बने आदर्श मतदान केंद्र पर बैसाखी के सहारे मतदान करने पहुंचे संतोष कुमार ने भी अपना मत का प्रयोग किया. फिलहाल शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए लोगों से शांतिपूर्ण और भय मुक्त मतदान करने की अपील की.