गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के एक होटल में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दुशासन की संज्ञा देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पांच करोड़ महिलाओं का चीरहरण किया है. मिथिलेश तिवारी बिहार विधान सभा में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं पर की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
नीतीश ने महिला की गरिमा से खिलवाड़ कियाः भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह महाभारत में दुशासन ने द्रौपदी का चीर हरण किया था, उसी प्रकार नीतीश कुमार ने सदन में खड़ा होकर बिहार की पांच करोड़ महिलाओं का चीरहरण किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार विधान सभा और विधान परिषद में खड़ा होकर के बिहार की माता और बहनों की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है.
नीतीश को इस्तीफा देना चाहिएः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. यदि वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो बिहार की जनता आगे बढ़ेगी व मुख्यमंत्री से इस्तीफा लेगी. महागठबंधन के नेताओं को आगाह करना चाहेंगे कि नीतीश कुमार की नाव डूब रही है, अब आप भी बचने वाले नहीं हैं. जितना जल्दी हो सके किनारा पकड़ लो.- मिथलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री भाजपा
राजनीति में नीतीश कुमार का बचना मुश्किलः मिथलेश तिवारी ने कहा कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का बचना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि बिहार की पांच करोड़ माताएं बहनें आज दुखी हैं. जीतन राम मांझी के साथ नीतीश की बहस पर उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी ने कुछ सवाल किया तो उन पर वे भड़क गए और किस तरह के भाषा का इस्तेमाल किया ये किसी से छिपा नहीं है.