ETV Bharat / state

गोपालगंज: गिट्टी व्यवसाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान - गिट्टी व्यवसाई पर जानलेवा हमला

गोपालगंज जिले में एक प्रमुख गिट्टी व्यवसाई के ऊपर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. बदमाशों ने व्यवसाई के घर के बाहर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया था. हालांकि इस घटना में व्यवसाई किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला.

miscreants deadly attack on businessman
गिट्टी व्यवसाई के ऊपर फायरिंग
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:30 PM IST

गोपालगंज: जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपरपुरा गांव में एक प्रमुख गिट्टी व्यवसाई नागेन्द्र सिंह पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने नागेन्द्र सिंह के दरवाजे पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी थी. व्यवसायी किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से चार खोखे बरामद किये हैं.
व्यवसायी पर जानलेवा हमला
जिले के हथुआ थाने के कपरपुरा गांव निवासी नागेन्द्र सिंह की हथुआ रैक प्वाइंट पर गिट्टी का कारोबार होता है. कुछ दिनों पहले कुख्यात विशाल सिंह ने उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. इसके लिए उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर एसपी से शिकायत की थी. वहीं आज सुबह वे अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. उसी दौरान बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया.
बदमाशों ने फेंका पर्चा
इस घटना के दौरान बदमाशों ने जाते-जाते एक पर्चा भी फेंक कर गए हैं, जिसपर विशाल सिंह एन्ड कम्पनी लिखा हुआ है. वहीं नागेन्द्र सिंह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. वहीं पीड़ित नागेन्द्र सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि विशाल सिंह कुछ दिनों पहले पांच लाख की रंगदारी की मांग की थी.

गोपालगंज: जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपरपुरा गांव में एक प्रमुख गिट्टी व्यवसाई नागेन्द्र सिंह पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने नागेन्द्र सिंह के दरवाजे पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी थी. व्यवसायी किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से चार खोखे बरामद किये हैं.
व्यवसायी पर जानलेवा हमला
जिले के हथुआ थाने के कपरपुरा गांव निवासी नागेन्द्र सिंह की हथुआ रैक प्वाइंट पर गिट्टी का कारोबार होता है. कुछ दिनों पहले कुख्यात विशाल सिंह ने उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. इसके लिए उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर एसपी से शिकायत की थी. वहीं आज सुबह वे अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. उसी दौरान बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया.
बदमाशों ने फेंका पर्चा
इस घटना के दौरान बदमाशों ने जाते-जाते एक पर्चा भी फेंक कर गए हैं, जिसपर विशाल सिंह एन्ड कम्पनी लिखा हुआ है. वहीं नागेन्द्र सिंह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. वहीं पीड़ित नागेन्द्र सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि विशाल सिंह कुछ दिनों पहले पांच लाख की रंगदारी की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.