गोपालगंजः बिहार के सीतामढ़ी में कोरोना वायरस का एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. इसी क्रम में गोपालगंज के हथुआ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी एन चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें बीमारी की पहचान और प्राथमिक उपचार के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई.
इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण
बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी एन चौधरी ने बताया कि चाइना के समुद्री इलाके से फैली यह बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही है. इसकी पहचान कर पाना आसान नहीं होता है. इसमें भी साधारण इन्फ्लूएंजा जैसे ही लक्षण होते हैं. सर्दी, सर दर्द और बुखार से इसकी शुरुआत होती है.
किडनी को करती है इफेक्ट
डॉ. बी एन चौधरी ने बताया कि यह बीमारी सीधे किडनी को इफेक्ट करता है. अभी इसकी जांच की व्यवस्था जिला स्तर पर नहीं हो पाई है. इसलिए हम लोग ब्लड सैंपल को पटना के पीएमसीएच में भेजकर 24 घंटे के अंदर उसकी रिपोर्ट मंगवाने की व्यवस्था कर रहे हैं.
20 देश कोरोना के निशाने पर
कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है. बहुत ही कम समय में इस वायरस ने पूरी दुनिया के करीब 20 देशों को अपना निशाना बना लिया है. इसके मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. लेकिन अभी तक इसका कोई कारगर इलाज या वैक्सीन नहीं बन पाया है.