गोपालगंज: एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इस वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की गलत जानकारी लोगों में फैलाई जा रही है. इसी के मद्देनजर जिले के हथुआ चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों को भ्रांतियों से दूर रहकर सरकार के निर्देशों का पालन करने एवं और घरों में रहने की सलाह दी और कई अहम जानकारियां भी दी.
'गलत सूचनाओं से रहें सावधान'
कोरोना वायरस ने पूरे विश्व के साथ साथ हिंदुस्तान में भी कहर बरपा रहा है. हर रोज इसके संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है जो अभी लागू है. बावजूद इसके बढ़ रही संक्रमण की संख्या से सरकार काफी चिंतित है. वहीं कोरोना वायरस के फैलने पर लोगों के बीच में कई तरह की भ्रांतियां भी हैं, जिसको लेकर गोपालगंज जिले के हथुआ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीएन चौधरी ने डॉक्टरों के साथ एक अहम बैठक कर कई निर्देश दिए. डॉक्टरों से लोगों तक सच बताने की अपील की. साथ ही बयान जारी कर लोगों से गलत सूचना और भ्रांतियों से सजग रहने की अपील की.
'खुद की सुरक्षा सबसे अहम'
डॉ. चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. कहीं कहा जा रहा है कि इसका टीका तैयार हो गया है तो कहीं कहा जा रहा है कि गर्मी आ जाने पर इसके संक्रमण की संभावनाएं कम हो जाएगी. यह गलत है. उन्होंने आम लोगों से कोरोना वायरस से संबंधित कई जानकारियां साझा की और बताया कि सबसे अहम है अपनी सुरक्षा. इसलिए सबको सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए. लगातार हाथोो को धोएं, सोशल डिस्टेन्स, लॉकडाउन का पालन करें और भ्रांतियों से दूर रहें.