गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार कर रही हैं. वहीं एनडीए प्रत्याशी के प्रचार के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रतिदिन गोपालगंज के किसी ना किसी विधानसभा में पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को सांसद मनोज तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सदर विधानसभा पहुंचे. गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी सुभाष सिंह के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों की सभा और रोड शो शुरू हो चुका है. इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल का आज रोड शो आयोजित था. लेकिन तय समय से काफी देर पहुंचने के कारण उन्हें थोड़ी देर के लिए ही रोड शो करके वापस लौटना पड़ा.
भाजपा का रोड शो
वहीं उनके जाने के बाद स्थानीय सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, विधान पार्षद आदित्य पाण्डेय के साथ भाजपा प्रत्यासी सुभाष सिंह के लिए रोड शो किए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस और कार का काफिला निकाल कर लोगों से वोट करने की अपील की. वहीं इस दौरान सांसद आलोक कुमार सुमन ने बताया कि मनोज कुमार तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष ने रोड शो किया और कार्यकर्ताओं का काफी उत्साह बढ़ाया. लेकिन ज्यादा रात न हो जाए इसको लेकर हैलीकॉप्टर को उड़ान भरना पड़ा.