ETV Bharat / state

सांप पकड़ने गए व्यक्ति की सर्पदंश से मौत, परिजनों ने NH जामकर किया हंगामा

इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को स्कूल के बाहर एनएच-85 पर रख कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने स्कूल प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 8:42 AM IST

एनएच-85

गोपालगंज: थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला स्थित एक प्राइवेट स्कूल में सांप पकड़ने गए एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने स्कूल के बाहर एनएच-85 को जामकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया.

gopalganj
रोते-बिलखते परिजन

स्कूल में पकड़ने गया था सांप
घटना के बारे में बताया जाता है कि धतीगाना गांव निवासी हरेंद्र नट को प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने सांप पकड़ने बुलाया था. इसी बीच विषैले सांप ने उसे काट लिया. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पीड़ित को घर ले जाकर छोड़ दिया. परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

gopalganj
सांप काटने से युवक की मौत

उचित समय पर नहीं मिल सका इलाज
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि सांप के काटने के बाद स्कूल के शिक्षक उसे अस्पताल न ले जाकर घर पर छोड़ कर चले गए. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

परिजनों का बयान

NH-85 को किया जाम
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को स्कूल के बाहर एनएच-85 पर रख कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने स्कूल प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

1 लाख मुआवजे की घोषणा
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय मुखिया ने लोगों को शांत कराया. साथ ही स्कूल प्रबंधक से बातचीत कर मृतक के परिजनों को एक लाख रूपये मुआवजे के रूप में दिलवाने की घोषणा की. इसके बाद जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुए और यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका.

गोपालगंज: थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला स्थित एक प्राइवेट स्कूल में सांप पकड़ने गए एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने स्कूल के बाहर एनएच-85 को जामकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया.

gopalganj
रोते-बिलखते परिजन

स्कूल में पकड़ने गया था सांप
घटना के बारे में बताया जाता है कि धतीगाना गांव निवासी हरेंद्र नट को प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने सांप पकड़ने बुलाया था. इसी बीच विषैले सांप ने उसे काट लिया. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पीड़ित को घर ले जाकर छोड़ दिया. परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

gopalganj
सांप काटने से युवक की मौत

उचित समय पर नहीं मिल सका इलाज
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि सांप के काटने के बाद स्कूल के शिक्षक उसे अस्पताल न ले जाकर घर पर छोड़ कर चले गए. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

परिजनों का बयान

NH-85 को किया जाम
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को स्कूल के बाहर एनएच-85 पर रख कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने स्कूल प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

1 लाख मुआवजे की घोषणा
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय मुखिया ने लोगों को शांत कराया. साथ ही स्कूल प्रबंधक से बातचीत कर मृतक के परिजनों को एक लाख रूपये मुआवजे के रूप में दिलवाने की घोषणा की. इसके बाद जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुए और यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका.

Intro:थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला स्थित प्राइवेट स्कूल में सांप पकड़ने गए एक व्यक्ति को सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई वहीं परिजनों द्वारा स्कूल के बाहर एनएच 85 पर सबको रख सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खाली कराने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक न सुनी बाद में स्कूल प्रबंधक द्वारा एक लाख मुआवजा की घोषणा के बाद जाम को हटाया जा सका


Body:मृतक थावे थाना क्षेत्र के धतीगाना गांव निवासी इंद्रदेव नट के पुत्र हरेंद्र नट बताया जाता है। जो प्राइवेट स्कूल में सांप पकड़ने गया था। इसी बीच विषैले सांप ने उसे काट लिया इससे उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के शिक्षक द्वारा बार-बार सांप पकड़ने के बात् कहकर अपने साथ स्कूल ले गए थे जब सांप ने उसे काट लिया तो बिना इलाज कराएं उन लोगों ने दरवाजे पर उन्हें छोड़कर चले गए। उस व्सक्त घर पर कोई नही था। जिसके कारण उनके शरीर में जहर फैल गया और उसकी मौत हो गई। जब परिजन घर पहुंचे तब उन्हें घर पर पड़ा देख तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक के शव को लेकर स्कूल के बाहर एनएच 85 पर रख कर सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे। वही परिजनों ने स्कूल प्रशासन से मुआवजे की मांग की। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय मुखिया स्कूल प्रबंधक से वार्ता कर मृतक के परिजनों को एक लाख रूपय मुआवजे दिलवाने की घोषणा की गई इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम को खाली कराया। तब यातायात बहाल हो सके


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.