ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: बाइक की टंकी में छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, 32 तस्कर समेत 44 गिरफ्तार

गोपालगंज में शराब की तस्करी के मामले में 32 तस्करों समेत 44 लोगों को दबोचा गया है. पुलिस ने इस मामले में वाहन जांच के दौरान ये खुलासा किया है. पढ़ें Gopalganj Crime News -

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:41 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में बल्थरी चेक पोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान एक कार और एक मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. यही नहीं, दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों की कैसी मनी होली, देखें-VIDEO

32 शराब तस्कर समेत 44 गिरफ्तार: दरअसल इस सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न जगहों पर छपेमारी की जा रही है. जिसके तहत पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. लेकिन, पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद शराब तस्करी का खेल बन्द होने का नाम नहीं ले रहा है. शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 32 शराब तस्कर समेत 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है.

सीट और गाड़ी की टंकी में शराब: बता दें कि गोपालगंज में शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में शराब तस्करों के कई रंग भी देखने को मिले. शराब तस्करी के लिए तस्कर कार की सीट के अंदर छिपाकर यूपी से बिहार शराब लाई जा रही थी. जबकि दूसरी तस्वीर बाइक की है. जिसमें तेल टंकी के अंदर शराब की बोतल छिपाकर लाई जा रही थी. पुलिस ने सख्ती से वाहनों की जांच की तो शराब तस्कर की चालाकी भी सामने आ गई.


कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी: उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के अनुसार कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें 8 तस्कर शामिल हैं. जबकि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के मुताबिक कई थाना क्षेत्रों से 24 शराब तस्करों की पकड़ा गया है. जिसमें 400 लीटर देसी और विदेशी शराब के साथ 5 बाइक और एक कार जब्त की गयी है. एसपी ने बताया कि सभी थानों की पुलिस को यूपी से आने वाली गाड़ियों की जांच के लिए निर्देश दिया गया है. वहीं, नदी मार्ग से शराब की तस्करी रोकने के लिए गंडक नदी में नाव से निगरानी रखी जा रही है.

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में बल्थरी चेक पोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान एक कार और एक मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. यही नहीं, दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों की कैसी मनी होली, देखें-VIDEO

32 शराब तस्कर समेत 44 गिरफ्तार: दरअसल इस सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न जगहों पर छपेमारी की जा रही है. जिसके तहत पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. लेकिन, पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद शराब तस्करी का खेल बन्द होने का नाम नहीं ले रहा है. शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 32 शराब तस्कर समेत 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है.

सीट और गाड़ी की टंकी में शराब: बता दें कि गोपालगंज में शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में शराब तस्करों के कई रंग भी देखने को मिले. शराब तस्करी के लिए तस्कर कार की सीट के अंदर छिपाकर यूपी से बिहार शराब लाई जा रही थी. जबकि दूसरी तस्वीर बाइक की है. जिसमें तेल टंकी के अंदर शराब की बोतल छिपाकर लाई जा रही थी. पुलिस ने सख्ती से वाहनों की जांच की तो शराब तस्कर की चालाकी भी सामने आ गई.


कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी: उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के अनुसार कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें 8 तस्कर शामिल हैं. जबकि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के मुताबिक कई थाना क्षेत्रों से 24 शराब तस्करों की पकड़ा गया है. जिसमें 400 लीटर देसी और विदेशी शराब के साथ 5 बाइक और एक कार जब्त की गयी है. एसपी ने बताया कि सभी थानों की पुलिस को यूपी से आने वाली गाड़ियों की जांच के लिए निर्देश दिया गया है. वहीं, नदी मार्ग से शराब की तस्करी रोकने के लिए गंडक नदी में नाव से निगरानी रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.