गोपालगंज: लोकसभा चुनाव में मतगणना का काम पूरा होने के बाद अब जिले में खरीफ महाअभियान का आगाज हो गया है. इसका विधिवत उद्घाटन जिला पदाअधिकारी अनिमेष कुमार पाराशर ने स्थानीय अंबेडकर भवन में दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.
खेत की मिट्टी की जांच करवाने की सलाह
खरीफ महाअभियान में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा कम कीमत पर अत्यधिक मुनाफा कमाये जाने की जानकारी दी गई. वहीं इस जानकारी के बाद किसानों के चेहरे खिल गए. कृषि वैज्ञानिकों ने किसान को बताया कि किस तरह से खेत की मिट्टी की जांच करवाया जाये. ताकि पता चल सके कि मिट्टी में किस तत्वों की कमी है और धान की बुआई से पहले हल्की सिंचाई धान की खेती के लिए काफी उपयोगी है.
किसानों के लिए चलाये जाएंगे जागरूकता कार्यक्रम
वहीं, ईटीवी से बात करते हुए सारण प्रमंडल के संयुक्त निदेशक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि खरीफ महाभियान की शुरुआत हो चुकी है. किसानों के लिए जो भी योजनाएं चल रही है. उस योजनाओं को किसानों तक ले जाया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को ट्रेनिंग व तकनीकी ज्ञान से फसल की उपज में बढ़ोतरी की जायेगी. इसके लिए कृषि के एलर्ट विभाग भी इस अभियान में अपनी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने बताया कि 30 मई से 9 जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे.