गोपालगंज: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी शुक्रवार जिले के हथुआ विधानसभा अंतर्गत बरवा हाईस्कूल मैदान चुनावी सभा को संबोधित किया. एनडीए के प्रत्याशी सह समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस सूरज की रोशनी में भी जिसे अगर विकास नहीं दिखता है उसे तो अंधा ही कहा जाएगा. साथ ही उन्होंने सात निश्चय-टू का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बिहार में अभूतपूर्व विकास होगा.
निशाने पर तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वेतन देने के लिए पैसे कहां से आएंगे. अगर बजट का सारा पैसा वेतन दे दिया जाएगा तो फिर बिहार का विकास कैसे होगा. साथ ही उन्होंने विकास नहीं होने के दावे पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिन्हें सूरज की रोशनी में भी विकास नहीं दिखता है तो उसे तो अंधा ही कहा जा सकता है. .
सरकार की गिनाई उपलब्धियां
मुख्यमंत्री की देन है कि पूरे प्रदेश के लगभग 98 प्रतिशत गांव में 22 से 24 घंटे तक लगातार बिजली पहुंच रही है. उन्होंने 15 साल में हुए विकास को और आगे बढ़ाने के लिए प्रत्याशी रामसेवक सिंह को जिताने की अपील की. लोगों से पूछ कर उन्हें जीत का माला भी पहनाया. वहीं, जिले के बरौली से पूर्व राजद विधायक मो. नैमतुल्लाह ने राजद छोड़ जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि जहां सम्मान नहीं मिले वहां नही रहना चाहिये.