गोपालगंज: भूमि विवाद को लेकर ललबेगी गांव के दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए थे. और इन घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से तीन घायलों को एक्स-रे करवाने की आवश्यकता पड़ी. जिसके बाद अस्पताल परिसर में ही मौजूद सरकारी एक्स-रे सेंटर पर सभी जख्मी लोगों का एक्स-रे करवाया गया.
यह भी पढ़ें- बांका: कोरोना से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
अस्पताल की लापरवाही
3 लोगों का एक्स-रे बाएं हाथ के बजाए दाहिने हाथ का किया गया. जिसके बाद तीनों पीड़ित परेशान हो गए. इसमें जख्मी जयनारायण नामक व्यक्ति के हाथ की कलाई टूटी हुई है और पंजों का एक्स-रे कर दिया गया है.
इलाज के नाम पर मजाक
बताया जा रहा है कि जटा प्रसाद और बसंत का बायां हाथ टूटा था लेकिन उनका दाहिने हाथ का एक्स-रे कर दिया गया है. फिलहला सभी लोग अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. घायलों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों से मिलकर साजिश के तहत ऐसा किया गया है ताकि इंज्यूरी रिपोर्ट कमजोर हो जाए.