ETV Bharat / state

दोस्तों की दारू पार्टी में बीवी डालने लगी खलल, मासूम बच्चों के सामने पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया - पत्नी की गोली मारकर हत्या

गोपालगंज में नशेड़ी पति ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या (Gopalganj Crime News ) कर दी. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल मासूम बच्चों को लेकर आरोपी फरार है. मृतक के परिजनों ने बच्चों के साथ अनहोनी की चिंता सता रही है. पढ़ें पूरी खबर-

Murder in Gopalganj
Murder in Gopalganj
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 1:55 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या (Murder in Gopalganj ) कर दी. इस वारदात में नशेड़ी पति के दोस्तों ने मिलकर अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि घर में दारू पार्टी चल रही थी. ये बात बीवी को नागवार गुजरी. उसने जब इसका विरोध किया तो पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे गोली से उड़ा दिया. यहीं नहीं हत्या के बाद आरोपी पति अपने तीन बच्चों को लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में युवक की बेरहमी से हत्या, सीने को चाकुओं से गोदा फिर आंख में मारी गोली

तीन मासूम बच्चों को साथ लेकर आरोपी फरार: मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चों के सामने ही उसने बीवी को गोली मारी थी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसका पति नशे का आदी था. शराब और स्मैक के नशे में उनकी बेटी से मारपीट किया करता था. आरोपी बच्चों को लेकर भागा है, कहीं उनके साथ भी कोई अनहोनी ना हो जाए. फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृतक महिला का नाम शोभा देवी था, जो मोतिहारी जिले के मलाही टोला गांव निवासी बच्चा यादव की पुत्री थी.


नशे में बीवी को मारी गोली: दरअसल परिजनों की मानें तो मृतका का पति बीरेंद्र यादव शराब और स्मैक पीने का आदी था. हमेशा पत्नी के साथ मारपीट करता था. बीती रात अपने चार-पांच दोस्तों के साथ शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने छोटे-छोटे बच्चों के सामने ही पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से शोभा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गये. इधर, मृतका के मायकेवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

'दारू पार्टी के बाद हुई हत्या': पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. परिजनों ने मृतका के तीन बच्चों के साथ अनहोनी होने की आशंका जतायी है. वहीं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जायेंगे. बता दें कि मोतिहारी के महाली टोला थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी बच्चा यादव ने अपनी बेटी शोभा देवी की शादी धूमधाम से पांच साल पहले तिरविरवां गांव के रामजी यादव के पुत्र बीरेंद्र यादव के साथ किया था. शादी के बाद एक बेटी और दो बेटे हुए. इधर, शोभा देवी का पति बीरेंद्र शराब और स्मैक का आदि हो चुका था. बुधवार की रात में अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी किया, उसके बाद पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

'बुधवार की रात को आरोपी पति ने दोस्तों के साथ दारू पार्टी की फिर शोभा देवी को उसका पति गोली मारकर फरार हो गया है. वो अपने साथ बच्चों को भी लेकर फरार हुआ है. डर है कि कहीं उनकी भी हत्या करके कहीं ना फेंक दे. पुलिस से मांग करते हैं कि जल्द ही हत्यारे को पकड़कर बच्चों को उससे मुक्त कराया जाय.'- मृतक शोभा देवी के परिजन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या (Murder in Gopalganj ) कर दी. इस वारदात में नशेड़ी पति के दोस्तों ने मिलकर अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि घर में दारू पार्टी चल रही थी. ये बात बीवी को नागवार गुजरी. उसने जब इसका विरोध किया तो पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे गोली से उड़ा दिया. यहीं नहीं हत्या के बाद आरोपी पति अपने तीन बच्चों को लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में युवक की बेरहमी से हत्या, सीने को चाकुओं से गोदा फिर आंख में मारी गोली

तीन मासूम बच्चों को साथ लेकर आरोपी फरार: मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चों के सामने ही उसने बीवी को गोली मारी थी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसका पति नशे का आदी था. शराब और स्मैक के नशे में उनकी बेटी से मारपीट किया करता था. आरोपी बच्चों को लेकर भागा है, कहीं उनके साथ भी कोई अनहोनी ना हो जाए. फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृतक महिला का नाम शोभा देवी था, जो मोतिहारी जिले के मलाही टोला गांव निवासी बच्चा यादव की पुत्री थी.


नशे में बीवी को मारी गोली: दरअसल परिजनों की मानें तो मृतका का पति बीरेंद्र यादव शराब और स्मैक पीने का आदी था. हमेशा पत्नी के साथ मारपीट करता था. बीती रात अपने चार-पांच दोस्तों के साथ शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने छोटे-छोटे बच्चों के सामने ही पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से शोभा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गये. इधर, मृतका के मायकेवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

'दारू पार्टी के बाद हुई हत्या': पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. परिजनों ने मृतका के तीन बच्चों के साथ अनहोनी होने की आशंका जतायी है. वहीं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जायेंगे. बता दें कि मोतिहारी के महाली टोला थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी बच्चा यादव ने अपनी बेटी शोभा देवी की शादी धूमधाम से पांच साल पहले तिरविरवां गांव के रामजी यादव के पुत्र बीरेंद्र यादव के साथ किया था. शादी के बाद एक बेटी और दो बेटे हुए. इधर, शोभा देवी का पति बीरेंद्र शराब और स्मैक का आदि हो चुका था. बुधवार की रात में अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी किया, उसके बाद पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

'बुधवार की रात को आरोपी पति ने दोस्तों के साथ दारू पार्टी की फिर शोभा देवी को उसका पति गोली मारकर फरार हो गया है. वो अपने साथ बच्चों को भी लेकर फरार हुआ है. डर है कि कहीं उनकी भी हत्या करके कहीं ना फेंक दे. पुलिस से मांग करते हैं कि जल्द ही हत्यारे को पकड़कर बच्चों को उससे मुक्त कराया जाय.'- मृतक शोभा देवी के परिजन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.