गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पति पत्नी के विवाद में पति ने (Husband Consumed Poison) जहर खा लिया. जिसके बाद उसकी स्थिति खराब हो गई. उसे अचेतावस्था में तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उसे डॉक्टरों ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ततकल गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) रेफर कर दिया. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुासर, कुचायकोट थाना क्षेत्र के पूर्व टोला खजूरी गांव में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
ये भी पढे़ं- गोलगप्पे को लेकर पति से हुआ झगड़ा, पत्नी ने जहर खाकर दी जान
पति ने खाया जहर : परिजनों ने उसे तत्तकाल उपचार के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चला. सल्फास के सेवन करने से युवक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. अचेत युवक कुचायकोट प्रखण्ड के पूर्व टोला खजूरी गांव निवासी रामजी यादव का बेटा शत्रुध्न यादव बताया जा रहा है. दरअसल, युवक शत्रुघ्न यादव की पत्नी रविवार को उसे खाना देकर अपने कमरे में चली गई. इसी बीच किसी ने उसका पानी पी लिया. जब वह पानी मांगा तो उसकी पत्नी ने कहा कि पानी तो दे दिया था, किसी ने पी लिया होगा. जिसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी.
युवक की हालत नाजुक : पत्नी से हुए विवाद में नाराज युवक ने घर में रखे सल्फास की गोली खा ली. जिससे वह अचेत हो गया. बेहोश में उसे तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उसे डॉक्टर ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ततकल गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचे युवक को इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन उसकी स्थिति गम्भीर होते देख तत्काल उसे बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.