गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के सदर अस्पताल परिसर में बारिश के पानी ने मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बरसात का पानी जमा हो जाने की वजह से मरीजों में इन्फेक्शन बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड समेत पूरा परिसर झील में तब्दील हो गया है. बता दें कि गोपालगंज में बुधवार अहले सुबह से हो रही झमाझम बारिश हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः Ground Report : गंडक में उफान से गोपालगंज के कई इलाकों में घुसा पानी, लोग बोले- 'कोई देखने के लिए नहीं आता'
![जलजमाव के कारण बाइक चलना भी मुश्किल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-08-2023/bh-gpj-03-jaljmaw-pkg-bh10067_09082023171237_0908f_1691581357_114.jpg)
"सदर अस्पताल परिसर में बरसात में जलजमाव की स्थिति नहीं हो इसके लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा. लो लैंड की समस्या से निपटने को तल को ऊंचा करना जरूरी है."- जान मोहम्मद, अस्पताल प्रबंधक
जल जमाव के बीच इलाज कराने को मजबूरः सदर अस्पताल में जलजमाव ने व्यवस्था की पोल खोल दी है. हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा. नाले का गन्दा पानी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड समेत पूरे परिसर में फैल गया है. अस्पताल में मरीज व उसके परिजन पानी के बीच में इलाज कराने को मजबूर हैं. पानी की वजह से मरीज से लेकर कर्मी और चिकित्सक सभी लोग परेशान हैं. इलाज कराने आए मरीज के परिजन का कहना है कि यहां ड्रेनिंग सिस्टम ठीक नहीं है, बारिश ज्यादा हो गई तो अस्पताल में पानी भर गया.
बारिश में झील बन जाता सदर अस्पतालः बता दें कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते प्राय: हर बारिश के बाद पूरा सदर अस्पताल झील बन जाता है. इसके बावजूद इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस योजना अबतक नहीं बनाई जा सकी है. लाख दावे-प्रति दावों के बीच व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है. हर बार जब बरसात का मौसम शुरू होता है तो स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक महकमे द्वारा जलजमाव से मुक्ति दिलाने के वादे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर कभी कुछ भी नहीं होता है.
![गोपालगंज में सड़कों पर जमा बरसात का पानी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-08-2023/bh-gpj-03-jaljmaw-pkg-bh10067_09082023171237_0908f_1691581357_362.jpg)
शहर की कई सड़कों पर जलजमावः बारिश के कारण गोपालगंज शहर के पुरानी चौक जादोपुर रोड के अलावा बंजारी रोड पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जलजमाव की वजह से आम से लेकर खास लोग परेशान रहे. स्थानीय लोगों की मानें तो शहर में सीवरेज सिस्टम नहीं होने के कारण नाला जाम हो जाता है. नाले का पानी और बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगता है. पुरानी चौक स्थित बीएसएनएल रोड पर जलजमाव के कारण बाइक या साइकिल भी चल पाना मुश्किल हो जाता है.