ETV Bharat / state

रिंग बांध टूटने पर DM ने लगाई अफसरों की क्लास, बेहोश हुए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - ETV Bharat News

गोपालगंज में रिंग बांध बाढ़ के पानी के दवाब से टूट गया. ऐसे में जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. इधर, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी (DM Dr Naval Kishore Choudhary) ने रिंग बांध टूटने पर इंजीनियरों की जमकर क्लास लगायी. इस दौरान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को गश्त खाकर गिर पड़े. साथ ही मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गयी है.

गोपालगंज का रिंग बांध बाढ़ के पानी से ध्वस्त
गोपालगंज का रिंग बांध बाढ़ के पानी से ध्वस्त
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:23 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड के शीतलपुर बंजरिया गांव के पास बना रिंग बांध बाढ़ के पानी में ध्वसत हो गया. दरअसल, नेपाल में लगातार तेज बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर काफी (Flood In Gopalganj) बढ़ गया है. पहले ही पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले के कई गांव बाढ़ के चपेट में है. अब बाढ़ के पानी से गोपालगंज रिंग बांध टूट (Gopalganj Ring dam Demolish in Flood Water) गया. जिस कारण जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. अब सारण मुख्य बांध के भी टूटने का खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bihar Flood: गोपालगंज में टूटा रिंग बांध, कई गांव में घुसा गंडक नदी का पानी

डीएम ने दिया जांच का आदेश: इधर, गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है. इस दौरान डीएम जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों पर नाराज दिखे. उन्होंने इंजीनियरों का मौके पर ही क्लास लगा दी. साथ ही चट्टी के बोरे पर बैठकर कार्य के बारे में जानकारी लेने लगे. इस दौरान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को गश्त खाकर गिर पड़े. जिन्हें पानी छिड़कर होश में लाया गया. फिलहाल डीएम ने डीडीसी के नेतृत्व में कमिटी बनाकर जांच के निर्देश दिए गए है.

वाल्मीकि नगर बराज में छोड़ा गया पानी: नेपाल के तराई इलाको में हो रही लगातार बारिश के बाल्मीकि नगर बराज से 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ है. पानी के डिस्चार्ज होते ही गण्डक का पानी रिंग बाँध तक पहुंच गई. स्थानीय लोगो के माने तो कल से ही बाँध रिसाव हो रहा था. कई बार अधिकारियों को बताया गया. बावजूद इसके किसी ने पहल नहीं की. जिसके कारण यह बाँध टूट गया. फिलहाल इस बांध के टूटने से सारण मुख्य बांध पर भी गंडक नदी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

रिंग बांध के टूटने से सारण बांध के अंदर बसे कई गांव में बाढ़ का पानी तेजी से घुस रहा है. करीब 10 से 15 फीट की चौड़ाई में बंजरिया रिंग बांध टूटा है. जिससे गंडक का पानी तेजी से तटबंधों की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि जहां यह बांध टूटा है, वहां पर गंडक का जो जलस्तर है उसमें कमी आई है. जिससे ज्यादा इलाका बाढ़ से प्रभावित नहीं होगा. अनुमान लगाया जा रहा है की गंडक के जलस्तर घटने से बाढ़ का प्रभाव बहुत ज्यादा क्षेत्रफल में नहीं होगा।

"रिंग बांध जो टूटा है, उसके मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है कि कल तक बांध का मरम्मत कर लिया जाएगा. बांध टूटने की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी है. जांच के बाद टीम रिपोर्ट देगी. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी" -डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम, गोपालगंज

यह भी पढ़ें- नेपाल में भारी बारिश से बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, VTR की सड़कें लबालब, देखें VIDEO


गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड के शीतलपुर बंजरिया गांव के पास बना रिंग बांध बाढ़ के पानी में ध्वसत हो गया. दरअसल, नेपाल में लगातार तेज बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर काफी (Flood In Gopalganj) बढ़ गया है. पहले ही पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले के कई गांव बाढ़ के चपेट में है. अब बाढ़ के पानी से गोपालगंज रिंग बांध टूट (Gopalganj Ring dam Demolish in Flood Water) गया. जिस कारण जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. अब सारण मुख्य बांध के भी टूटने का खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bihar Flood: गोपालगंज में टूटा रिंग बांध, कई गांव में घुसा गंडक नदी का पानी

डीएम ने दिया जांच का आदेश: इधर, गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है. इस दौरान डीएम जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों पर नाराज दिखे. उन्होंने इंजीनियरों का मौके पर ही क्लास लगा दी. साथ ही चट्टी के बोरे पर बैठकर कार्य के बारे में जानकारी लेने लगे. इस दौरान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को गश्त खाकर गिर पड़े. जिन्हें पानी छिड़कर होश में लाया गया. फिलहाल डीएम ने डीडीसी के नेतृत्व में कमिटी बनाकर जांच के निर्देश दिए गए है.

वाल्मीकि नगर बराज में छोड़ा गया पानी: नेपाल के तराई इलाको में हो रही लगातार बारिश के बाल्मीकि नगर बराज से 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ है. पानी के डिस्चार्ज होते ही गण्डक का पानी रिंग बाँध तक पहुंच गई. स्थानीय लोगो के माने तो कल से ही बाँध रिसाव हो रहा था. कई बार अधिकारियों को बताया गया. बावजूद इसके किसी ने पहल नहीं की. जिसके कारण यह बाँध टूट गया. फिलहाल इस बांध के टूटने से सारण मुख्य बांध पर भी गंडक नदी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

रिंग बांध के टूटने से सारण बांध के अंदर बसे कई गांव में बाढ़ का पानी तेजी से घुस रहा है. करीब 10 से 15 फीट की चौड़ाई में बंजरिया रिंग बांध टूटा है. जिससे गंडक का पानी तेजी से तटबंधों की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि जहां यह बांध टूटा है, वहां पर गंडक का जो जलस्तर है उसमें कमी आई है. जिससे ज्यादा इलाका बाढ़ से प्रभावित नहीं होगा. अनुमान लगाया जा रहा है की गंडक के जलस्तर घटने से बाढ़ का प्रभाव बहुत ज्यादा क्षेत्रफल में नहीं होगा।

"रिंग बांध जो टूटा है, उसके मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है कि कल तक बांध का मरम्मत कर लिया जाएगा. बांध टूटने की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी है. जांच के बाद टीम रिपोर्ट देगी. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी" -डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम, गोपालगंज

यह भी पढ़ें- नेपाल में भारी बारिश से बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, VTR की सड़कें लबालब, देखें VIDEO


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.