गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शिक्षक हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त और 50 हजार के इनामी अपराधी मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कुख्यात अपराधी को यूपी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने AK-56 के साथ कई कारतूस भी बरामद की है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: UP का 25 हजारी इनामी कुख्यात बिहार में गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह दबोचा
दरअसल कटेया थाना क्षेत्र (Kateya Police Station) के जमुनहां बाजार में शिक्षक दिलीप सिंह की हत्याकांड (Teacher Dilip Singh Murder Case) के मुख्य आरोपी की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. कटेया थाना क्षेत्र के पानन महुववा गांव निवासी कुख्यात मुन्ना मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार छापेमरी कर रही थी. कई महीनों से पुलिस और एसटीएफ की चार सदस्यीय टीम कुख्यात की गिरफ्तारी को लेकर यूपी में कैम्प कर रही थी. लेकिन कुख्यात लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था.
ये भी पढ़ें: 10 जिलों का मोस्ट वांटेड और 50 हजार का इनामी विक्की राय गिरफ्तार
लोकेशन के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के कसेया में कुख्यात को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की. लेकिन एसटीएफ के पहुंचने से पहले ही मोस्ट वांटेड मुन्ना मिश्रा वहां से निकल चुका था. बता दें कि दोनों टीमों ने हार नहीं मानी और गुप्त सूचना और लोकेशन के आधार यूपी के रामपुर में छापेमारी कर इनामी मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान कुख्यात के पास से पुलिस ने एक AK-56 राइफल भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस टीम गिरफ्तार मोस्ट वांटेड से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
यह पहली बार हुआ है कि हाल के दिनों में किसी गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस टीम को AK-56 मिला है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पहले से ही हत्या और रंगदारी के कई संगीन मामलों का आरोपी रह चुका है. वहीं अब मुन्ना मिश्रा की गिरफ्तारी से कई संगीन मामलों का खुलासा हो सकेगा.