गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखंड के बिशंभरपुर थाना क्षेत्र स्थित कालामटिहनिया गंडक नदी पर बन रहे बांध के लिए अवैध बालू खनन की सूचना पर जिला खनन विभाग के पदाधिकारियों ने छापेमारी की.
ये भी पढ़ें : मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र
11 ट्रैक्टर को किया गया जब्त
दरअसल, बांध की मरमती और मजबूती प्रदान करने के लिए बांध में कंपनी द्वारा मरम्मत का काम कराया जा रहा है. इस दौरान कंपनी ने बिना खनन विभाग के अनुमति लिए ही गंडक नदी से बालू की अवैध निकासी कर बांध मरम्मती में लगाया जा रहा था. साथ ही उसके आड़ में कई अन्य लोगों द्वारा भी खनन की जा रही थी. सूचना पर पहुंचे खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने छापेमारी करते हुए मौके से 11 ट्रैक्टर को जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें : आगरा में सड़क दुर्घटना, बिहार-झारखंड के 9 लोगों की मौत
सूचना पर की गई छापेमारी
वहीं खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. साथ ही उन्होंने बताया कि बांध की आड़ में भी अवैध खनन की सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी कर 11 ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. सभी ट्रैक्टर मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही अवैध खनन की निगरानी की जाएगी. छापेमारी के दौरान विशंभरपुर थानाध्यक्ष दिनेश यादव सहित कई पुलिस बल मौजूद रहे.