गोपालगंज: भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास एक युवती का पेड़ से लटका शव मिलने (girl Found hanging from tree) से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान रामनगर गांव के निवासी नंद जी प्रसाद की बेटी लक्ष्मीना के रूप में हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :- गोपालगंज में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार
दूसरी जगह शादी करने पर दी थी गोली मार देने की धमकी : घटना के संदर्भ में लक्ष्मीना के पिता नंद जी प्रसाद के मानें तो उसकी बेटी लक्ष्मीना और कल्याणपुर रखईबड़ी गांव निवासी फुलेना साह के बेटे राहुल कुमार के बीच गत एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. इसी बीच उन्होंने बेटी लक्ष्मीना की शादी कही और ठीक कर दी, जिसकी जानकारी लक्ष्मीना के प्रेमी राहुल को हो गई. इस दौरान राहुल ने उन्हें धमकाते हुए कहा था कि वह 5 -6 माह पहले ही उनकी बेटी से शादी कर चुका है. कही और शादी करोगे तो गोली मार देंगे.
डेढ़ लाख रुपये और बुलेट की कर रहा था मांग : जिसके बाद लक्ष्मीना के पिता ने कहा कि पत्नी को अपने घर ले जाओ और वही रखो यहां क्यों छोड़े हो. लक्ष्मीना के पिता ने बताया कि उसके बाद राहुल डेढ़ लाख रुपये, बुलेट गाड़ी की मांग करने लगा जिसे दे पाने में वह समर्थ नहीं थे. इसी दौरान मंगलवार की रात वह घर के पास वह एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. नाच- गाना खत्म होने के बाद वह घर पहुंचा और लक्ष्मीना को लेकर चला गया और उसकी हत्या कर वह शव को पेड़ से लटका दिया और फ़रार हो गया. फिलहाल राहुल के परिवार से सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपी प्रेमी राहुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- गर्भवती नवविवाहिता को दहेज के दानवों ने मार डाला ! आरोपी ससुरालवाले घर छोड़कर फरार