गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Gopalganj By Election Counting ) रविवार को सुबह 8 बजे प्रारंभ होगा. मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाये गये हैं और तकरीबन 25 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण होगा. मतगणना केंद्र जिले के थावे प्रखण्ड स्थित डायट सेंटर को बनाया गया है, जहां मतगणना कार्य में शामिल सभी अधिकारी और मतगणना कर्मियों को सुबह 7 बजे तक मतगणना केंद्र पर आना अनिवार्य किया गया है. हालांकि मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के सामने शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी, वोटरों के साथ-साथ उम्मीदवारों के भी समीकरण
3 नवंबर को हुआ था उपचुनावः बता दें कि गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव 3 नवंबर को सम्पन्न हुआ था, जिसमें कुल 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ईवीएम को सुरक्षित बज्र गृह में रख दिया गया है, जो सुबह के आठ बजे विभिन्न पार्टी के पोलिंग एजेन्ट के सामने खुलेगा. राउंड दर राउंड मतदान का परिणाम जारी किया जायेगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गये हैं. प्रत्याशियों के हार और जीत का निर्णय ईवीएम में बंद है. अब कल यह देखने वाली बात होगी कि गोपालगंज विधानसभा की जनता अपने वोट के माध्यम से किसके माथे पर जीत का ताज पहनाती है और किस को हार का सामना करना पड़ेगा.
"मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाया गया है. तकरीबन 25 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण हो जाएगा. जिला प्रशासन का हर गतिविधि पर पैनी नजर है. गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना को लेकर जिले में सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये गये गये हैं. "-डॉ नवल किशोर चौधरी, जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी गोपालगंज
ये भी पढ़ें-Bihar By Election 2022: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में बनाए गए स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा