गोपालगंज: जिले में पट्टीदार के घर बक्से में बंद एक 12 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है. वहीं आरोपी का पूरा परिवार घर छोड़ फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
खेलने गई थी बच्ची
बच्ची पट्टीदार के बच्चियों के साथ खेलने की बात कहकर घर से निकली थी. जब काफी देर बाद घर नहीं लौटी, तो परिजनों में चिंता बढ़ने लगी. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. जब पट्टीदार के घर परिजन पहुंचे, तो घर में ताला लगा हुआ था और सभी लोग फरार हो गए थे.
बक्से में मिला शव
परिजनों और ग्रामीणों ने जब उनके घर का ताला तोड़ घर में बच्ची की खोजबीन की, तभी किसी की नजर घर में बनाये गए छज्जे पर रखे बक्से पर पड़ी. जब बक्से को खोला गया, तब उसमें बोरी में डालकर रखा बच्ची का अर्धनग्न शव बरामद किया गया. ऐसे में स्थानीय लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे थे.
पूरे गांव में सनसनी
बक्से में शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. सिंधवलिया थानाध्यक्ष रंजीत पासवान के मुताबिक 12 साल की मासूम का शव आरोपी के घर से बोरे में बरामद किया गया है. सभी एंगल पर जांच होगी. हालांकि दुष्कर्म होने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं बोला.