गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Gopalangj) हैं. मांझागढ़ थाना क्षेत्र के अहीरवालिया चिमनी के नजदीक चंवर में पुलिस ने छापेमारी कर पांच बदमशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार किये गए बदमशों से पुलिस पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढे़ं- Jamui Crime News: तंबाकू नहीं देने पर दबंग ने बुजुर्ग को मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर
5 बदमाश गिरफ्तार : गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिसिया पूछताछ में मिठाई दुकानदार को गोली मारने की बात स्वीकार करते हुए पैसे के लेन-देन और जमीन के मामले में गोली मारने की बात कही है. गिरफ्तार बदमाशों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के ललन मिश्रा के 52 वर्षीय बेटा धनंजय मिश्रा, राजेश्वर ठाकुर के 23 वर्षीय बेटा अमित ठाकुर, सिवान जिले के बडहरिया थाना क्षेत्र के पडवा ग़ांव निवासी भरत तिवारी के बेटा छतीश तिवारी, महाराज गंज थाना क्षेत्र के तरवास चौक निवासी अरविंद कुमार के 23 वर्षीय बेटा विजेंद्र कुमार उर्फ आशीष कुमार के अलावे मोहन बाजार वार्ड न. 06 निवासी अशोक पासवान के 20 वर्षीय बेटा बीर बहादुर उर्फ बिट्टू शामिल हैं.
गोली मारने की घटना को पुलिस ने सुलझाया : मिली जानकारी के अनुसार पिछले 16 फरवरी को मांझा गढ़ थाना क्षेत्र के धर्म परसा बाजार पर अज्ञात बदमाशों द्वारा एक मिठाई दुकानदार को गोली मार दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम के साथ मांझागढ़ थाना पुलिस द्वारा त्वरित करवाई करते हुए मौके पर पहुंच छापेमारी की गई.
तीन अपराधी फरार : इस दौरान पुलिस की आने की भनक लगते ही तीन अपराधी फरार हो गए जबकि पांच अपराधकर्मी को हथियार, मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस कार्यवाई में एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, कई ज़िंदा कारतूस, चाकू, तीन बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिसिया पूछताछ के दौरान बदमाशों ने मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार स्थित मिठाई दुकानदार को गोली मारने की बात स्वीकार की. साथ ही अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
हथियार और बाइक बरामद : घटना में इस्तेमाल किया गया दोनों मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया. इस सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया की मिठाई दुकानदार की गोली मारने के बाद एक कांड दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच गठित छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
"गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे किसी बड़ी आपरधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. मिठाई दुकानदार को पैसे की लेन-देन और जमीन के मामले में गोली मारी गई थी. गिरफ्तार बदमाशों पर विभिन्न थानों में पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं" - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक