गोपालगंज: जिले के भोरे थाना अंतर्गत लामीचौर में स्मार्ट मूव इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पहली बार जूनियर छात्रों ने विज्ञान मेले का आयोजन किया, जिसमें चित्रों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. बच्चों के जीवन में साइंस और टेक्निक के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से स्मार्ट मूव इंटरनेशनल स्कूल की पहल को लोगों ने खूब सराहा. इस प्रदर्शनी में शामिल होने कई स्कूलों के प्रतिनिधि भी पहुंचे थे.
भारतीय किसानों की जीवन शैली को दर्शाया
बच्चों की ओर से बनाए गए चित्रों के माध्यम से भारतीय किसान की जीवन शैली को, सुदूर गांव में बने गौशाला को, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय और एफिल टावर को दर्शाया गया. वहीं, गुजरात में बन रहे धोलेरा स्मार्ट सिटी को भी बहुत ही खूबसूरत ढंग से कारीगरी कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया.
'ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में नहीं है प्रतिभा की कमी'
स्कूल के प्रबंधक निदेशक आनंद कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें निखारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बच्चों को ट्रेडिशनल एजुकेशन के साथ-साथ टेक्निकल एजुकेशन भी देना बहुत जरूरी है. साथ ही कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बच्चों ने साइंस के प्रति रुचि दिखाई.