ETV Bharat / state

महावीरी आखड़ा में DJ बजाने पर FIR, 35 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा - etv news

गोपालगंज में महावीरी आखड़ा (Mahaviri Akhada In Gopalganj) में डीजे बजाने और बार बालाओं के डांस कराने पर 35 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. माझा थाना क्षेत्र के पशूरामपुर गांव की घटना बताई जा रही है.

गोपालगंज में डीजे बजाने पर कई लोगों पर मुकदमा
गोपालगंज में डीजे बजाने पर कई लोगों पर मुकदमा
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 3:37 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में डीजे बजाने पर कई लोगों पर मुकदमा (FIR Against Many People for Playing DJ In Gopalganj) दर्ज हुआ है. महावीरी अखाड़ा में रोक के बावजूद डीजे और नर्तकियों के डांस कराने के मामले में 35 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. माझा थाना क्षेत्र के पशूरामपुर गांव का मामला है. यहां पर रोक के बावजूद महावीरी मेले में डीजे और नर्तकियों का डांस आयोजित हुआ था. इसको लेकर 35 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी थाना प्रभारी विशाल आनंद ने दी.

अपेडट जारी...

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में डीजे बजाने पर कई लोगों पर मुकदमा (FIR Against Many People for Playing DJ In Gopalganj) दर्ज हुआ है. महावीरी अखाड़ा में रोक के बावजूद डीजे और नर्तकियों के डांस कराने के मामले में 35 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. माझा थाना क्षेत्र के पशूरामपुर गांव का मामला है. यहां पर रोक के बावजूद महावीरी मेले में डीजे और नर्तकियों का डांस आयोजित हुआ था. इसको लेकर 35 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी थाना प्रभारी विशाल आनंद ने दी.

अपेडट जारी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.