गोपालगंज: जिले में शनिवार को आयोजित बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया. सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा और सभी दुकानें बंद करवा दी थी. वहीं, हथुआ बाजार में दो पक्षों में आपसी विवाद में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई लोग घायल हो गए.
बता दें कि इस घटना में अनुमंडल पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिवान रेफर किया गया है. घायल युवक समीर नवाज ने बताया कि जब उसका छोटा भाई दुकान खोलने के लिए गया था. तभी पड़ोस में दुकान कर रहे स्थानीय लोगों ने दुकान नहीं खोलने की धमकी के साथ मारपीट करने लगे. वहीं, बीच-बचाव करने वो और उसके पिता जब आए. तो उनलोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
हालात को लिया गया नियंत्रण में
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अरशद अजीज और आरक्षी अधीक्षक ने दल-बल के साथ हालात को नियंत्रण में लिया. पूरे बाजार को पुलिस छावनी में बदल दिया गया. बताया जा रहा है कि जिले में बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं की ओर से हंगामा किए जाने को लेकर पुलिस ने राजद जिलाध्यक्ष राजू के साथ करीब 900 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.