गोपालगंज: जिले के फुलवरिया थाना अंतर्गत बथुआ बाजार के धनीचक में एक पिता ने अपनी ही बेटी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. युवती की हत्या से घर में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मॉर्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पिता ने की बेटी की हत्या
बताया जाता है कि फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार के धनीचक में संतोष कुमार गुप्ता ने 28 जून को अपनी बेटी की शादी तय की थी. वहीं बुधवार की रात किसी बात को लेकर पिता पुत्री के बीच कहा सुनी हो गई. इसके बाद परिजनों ने दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. लेकिन रात में ही गुस्साए पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी और घर से फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, जब सुबह परिजनों की आंख खिली तो मामले का खुलासा हुआ. परिजनों की ओर से घटना की सूचना थाने में दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची फुलवरिया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.