ETV Bharat / state

Gopalganj news: बारिश से गेहूं की खेती करने वाले किसानों में खुशी, पर सता रहा आंधी का डर - बिहार में मौसम में बदलाव

बिहार में मौसम में बदलाव से भारी बारिश हुई है. कई जिलों में फसल को काफी नुकसान हुआ है. जिस जिले में आंधी नहीं आई है, वहां फसल को फायदा हुआ है. गोपालगंज में बारिश के किसानों के लिए वरदान साबित हुई है. हलांकि किसानों को डर है कि बारिश के साथ साथ आंधी आई तो सारा फसल गिर जाएगा और दाना सड़ने लगेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:35 PM IST

गोपालगंज में बारिश से फसल को फायदा

गोपालगंजः बिहार में बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं कुछ जिलों में इसका लाभ भी मिला है. कुछ लोगो के लिए परेशानी का सबब तो वहीं कुछ किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई है. गोपालगंज में रविवार की देर रात से लेकर सोमवार की अहले सुबह तक लगातार हुई बारिश के कारण खेतों में नमी पहुंची है. जिस कारण खेतो में लगे गेंहू के फसल के दाने पुष्ट होने की संभावना जताई जा रही है. इस बारिश को लेकर किसानों के चेहरे पर खुशियां साफ नजर आ रही है. दूसरी ओर यह भी डर है कि बारिश के साथ साथ आंधी आई तो फसल को नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Weather: पटना में जमकर हुई बारिश, तापमान में गिरावट, मौसम बदलने से ठंड का अहसास

बारिश होने से फसल को फायदाः रविवार की रात तेज बारिश से अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के चलते सुबह में लोगों को ठंड का एहसास हुआ. जिले के कई प्रखंडों मे रविवार की देर रात से लेकर सोमवार की अहले सुबह तक तेज झमाझम बारिश हुई. पांच महीने बाद हुई इस बारिश से गेहूं की फसल को हुआ है. हलांकि किसानों का मानना है कि अगर आंधी न आये तो खेतो में लगे गेंहू के फसल बेहतर हो सकते हैं. पानी के अभाव में खेतों में दरारें आ गई थी. नमी गायब सी हो गई थी, लेकिन इस बारिश के कारण खेतो में नमी लौटी है.

आंधी से फसल को होगा नुकसानः खेतों में नमी होने के कारण गेहूं के फसल में जान आ गई है. जानकारों की मानें तो आंधी तूफान के कारण ही खेतो में लगे गेहूं गिर जाते हैं. आंधी के बाद बारिश हो जाये तो फसल सड़ने लगती है. ऐसे में किसानों के लिए समस्या उतपन्न हो जाएगी. मकई समेत अन्य फसलों के लिए यह राहत की बारिश है. मुख्य रूप से बारिश से मक्का व गरमा धान की फसल लाभ मिला है. बागवानी फसल को भी बारिश ने राहत पहुंचाई. मूंग और पटसन की खेती करने की सोच रहे किसानों को नमी मिलने से काभी लाभ मिला है.

"बारिश होने से फसल को काफी फायदा हुआ है. गेहूं के दाने अच्छे होंगे, जिससे किसानों में खुशी है, लेकिन आंधी को लेकर डर बना हुआ है. बारिश के साथ साथ आंधी आई तो सारा फसल गिर जाएगा. फसल गिरने के बाद दाना सड़ने लगता है. आंधी नहीं आएगी तो बारिश फायदेमंद रहेगा." -तपन राय, किसान

गोपालगंज में बारिश से फसल को फायदा

गोपालगंजः बिहार में बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं कुछ जिलों में इसका लाभ भी मिला है. कुछ लोगो के लिए परेशानी का सबब तो वहीं कुछ किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई है. गोपालगंज में रविवार की देर रात से लेकर सोमवार की अहले सुबह तक लगातार हुई बारिश के कारण खेतों में नमी पहुंची है. जिस कारण खेतो में लगे गेंहू के फसल के दाने पुष्ट होने की संभावना जताई जा रही है. इस बारिश को लेकर किसानों के चेहरे पर खुशियां साफ नजर आ रही है. दूसरी ओर यह भी डर है कि बारिश के साथ साथ आंधी आई तो फसल को नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Weather: पटना में जमकर हुई बारिश, तापमान में गिरावट, मौसम बदलने से ठंड का अहसास

बारिश होने से फसल को फायदाः रविवार की रात तेज बारिश से अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के चलते सुबह में लोगों को ठंड का एहसास हुआ. जिले के कई प्रखंडों मे रविवार की देर रात से लेकर सोमवार की अहले सुबह तक तेज झमाझम बारिश हुई. पांच महीने बाद हुई इस बारिश से गेहूं की फसल को हुआ है. हलांकि किसानों का मानना है कि अगर आंधी न आये तो खेतो में लगे गेंहू के फसल बेहतर हो सकते हैं. पानी के अभाव में खेतों में दरारें आ गई थी. नमी गायब सी हो गई थी, लेकिन इस बारिश के कारण खेतो में नमी लौटी है.

आंधी से फसल को होगा नुकसानः खेतों में नमी होने के कारण गेहूं के फसल में जान आ गई है. जानकारों की मानें तो आंधी तूफान के कारण ही खेतो में लगे गेहूं गिर जाते हैं. आंधी के बाद बारिश हो जाये तो फसल सड़ने लगती है. ऐसे में किसानों के लिए समस्या उतपन्न हो जाएगी. मकई समेत अन्य फसलों के लिए यह राहत की बारिश है. मुख्य रूप से बारिश से मक्का व गरमा धान की फसल लाभ मिला है. बागवानी फसल को भी बारिश ने राहत पहुंचाई. मूंग और पटसन की खेती करने की सोच रहे किसानों को नमी मिलने से काभी लाभ मिला है.

"बारिश होने से फसल को काफी फायदा हुआ है. गेहूं के दाने अच्छे होंगे, जिससे किसानों में खुशी है, लेकिन आंधी को लेकर डर बना हुआ है. बारिश के साथ साथ आंधी आई तो सारा फसल गिर जाएगा. फसल गिरने के बाद दाना सड़ने लगता है. आंधी नहीं आएगी तो बारिश फायदेमंद रहेगा." -तपन राय, किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.